Hindi NewsNcr NewsNoida NewsDetective Staff Arrests Drug Trafficker with 5 Lakh Rupees Worth of Heroin

मादक पदार्थ के साथ तस्कर गिरफ्तार

पलवल में डिटेक्टिव स्टाफ ने एक नशा तस्कर शाहरुख को गिरफ्तार किया है, जो पांच लाख रुपये का हेरोइन लेकर जा रहा था। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि शाहरुख लाल स्विफ्ट कार में नशीला पदार्थ बेचने जा रहा है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाTue, 13 May 2025 12:28 AM
share Share
Follow Us on
मादक पदार्थ के साथ तस्कर गिरफ्तार

पलवल। डिटेक्टिव स्टाफ की टीम ने कार से पांच लाख रुपये का मादक पदार्थ (हेरोइन) के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपना नाम शाहरुख बताया है। सदर थाना प्रभारी धर्मपाल के अनुसार, डिटेक्टिव स्टाफ के एसआई आलोक कुमार ने दी तहरीर में कहा है कि उनकी टीम पलवल-हथीन मार्ग पर केएमपी पुल के पास गश्त पर थी। उसी समय में मुखबिर ने सूचना दी कि रजपुरा गांव निवासी शाहरुख नशीला पदार्थ स्मैक (हरोइन)बेचने का धंधा करता है। आरोपी लाल रंग की स्विफ्ट कार में हथीन की तरफ से रजपुरा गांव की तरफ जाने वाला है। सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी, उसी समय उक्त कार पुलिस को आती हुई दिखाई दी।

कार में केवल एक व्यक्ति था, जो चालक सीट पर था। पुलिस ने गाड़ी को रुकवा कर नाम पता पूछा तो उसने रजपुरा गांव निवासी शाहरुख बताया। जिसकी तलाशी डीएसपी सुरेंद्र सिंह की मौजूदगी में ली गई। तलाशी के दौरान शाहरुख की पहनी हुई लोयर की जेब में एक प्लास्टिक पैकिंग बरामद हुई, जिसमें स्मैक (हेरोइन) बरामद हुआ। डीएसपी सुरेंद्र सिंह ने जब उक्त बरामद नशीले पदार्थ के बारे में पूछा तो उसने प्लास्टिक पैकेट में स्मैक बतलाई। जिसका वजन किया तो 5.50 ग्राम मिला। जिसकी बाजार में कीमत करीब 5 लाख 10 हजार रुपए बताई गई है। पुलिस ने शाहरुख को गिरफ्तार कर उसकी गाड़ी को कब्जे में ले लिया। जिसके संबंध में डिटेक्टिव स्टाफ टीम के इंचार्ज पीएसआई आलोक कुमार ने इसके संबंध में लिखित तहरीर सदर थाना प्रभारी को दी। सदर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें