दादरी में बसें रोकने की मांग
ग्रेटर नोएडा के दादरी आर्य प्रतिनिधि सभा ने महाकुम्भ जाने वाली बसों को दादरी से निकालने की मांग की है। संगठन के उपाध्यक्ष आनंद आर्य ने बताया कि गाजियाबाद से प्रयागराज के लिए बस सेवा शुरू की गई है,...
Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाSat, 18 Jan 2025 05:34 PM
ग्रेटर नोएडा। दादरी आर्य प्रतिनिधि सभा ने सिकंदराबाद रोडवेज बस डिपो के एआरएम के समक्ष एक मांग रखी है। इसमें महाकुम्भ जाने वाली बसों को दादरी से निकालने की बात की है। प्रतिनिधि सभा के जिला उपाध्यक्ष आनंद आर्य ने बताया कि प्रयागराज के लिए कौशांबी गाजियाबाद से बस सेवा संचालित कराई गई है, लेकिन चालक और परिचालक बसों को दादरी बाईपास से लेकर जा रहे। इससे क्षेत्र की जनता को इसका भरपूर लाभ नहीं मिल रहा है। जनहित में इस विशेष बस सेवा को दादरी बस स्टैंड से होकर गुजारा जाए, दादरी और इसके आसपास क्षेत्र के लोगों को लाभ मिल सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।