उद्यमियों को साइबर अपराध के प्रति जागरूक किया
ग्रेटर नोएडा में, डीसीपी सेंट्रल नोएडा ने इंडस्ट्रियल बिजनेस एसोसिएशन (आईबीए) के साथ बैठक की। बैठक में ट्रैफिक, अतिक्रमण और साइबर अपराध के मुद्दों पर चर्चा की गई। अधिकारियों ने साइबर अपराध के प्रति...
ग्रेटर नोएडा। डीसीपी सेंट्रल नोएडा ने उद्यमियों की समस्याओं को लेकर इंडस्ट्रियल बिजनेस एसोसिएशन (आईबीए) के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान ट्रैफिक, सेक्टर की आंतरिक सड़कों पर अतिक्रमण आदि मुद्दों पर चर्चा हुई। उद्यमियों ने साइबर अपराध में वृद्धि और इसके प्रति जागरुकता का मुद्दा भी उठाया। अधिकारियों ने साइबर अपराध के प्रति जागरूक किया। डीसीपी सेंट्रल शक्ति मोहन अवस्थी ने उद्यमियों को आश्वासन दिया कि समस्याओं के समाधान के लिए जल्द से जल्द जरूरी कदम उठाए जाएंगे।उन्होंने उद्यमियों से कहा कि साइबर अपराध के मामले होने पर निकटतम साइबर सेल को तुरंत सूचित करें। वैकल्पिक रूप से साइबर धोखाधड़ी के लिए 1930 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।