Hindi NewsNcr NewsNoida NewsData Center Park Development in Greater Noida 30 000 Crore Investment for 8 New Centers

डाटा सेंटर पार्क में 10 हजार रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सेक्टर-28 में 50 एकड़ में डाटा सेंटर पार्क विकसित होगा। यूपी सरकार ने 30 हजार करोड़ रुपए के बजट में आठ डाटा सेंटर स्थापित करने की योजना बनाई है। इससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाThu, 20 Feb 2025 07:10 PM
share Share
Follow Us on
डाटा सेंटर पार्क में 10 हजार रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे

ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) के सेक्टर-28 में 50 एकड़ में डाटा सेंटर पार्क विकसित होना है। देश में डाटा सेंटर की बढ़ती मांग के चलते प्रदेश सरकार ने इसे गति देने की तैयारी कर ली है। यूपी बजट में प्रदेश के आठ डाटा सेंटर स्थापित करने के लिए 30 हजार करोड़ रुपए का बजट प्रस्तावित हुआ है। इससे यमुना सिटी में विकसित होने वाले डाटा सेंटर के विकास के साथ ही हजारों युवाओं के सामने रोजगार के द्वार खुलेंगे। प्रदेश सरकार की डाटा सेंटर नीति के अंतर्गत पूर्व लक्षित तीन डाटा सेंटर पार्क के स्थान पर संशोधित नीति के अंतर्गत प्रदेश में 30,000 करोड़ रुपये के अनुमानित निवेश से आठ डाटा सेंटर पार्क की स्थापना का लक्ष्य रखा गया है। अब इनकी क्षमता 900 मेगावॉट रहेगी, जोकि पहले 250 मेगावाट थी। यमुना सिटी के सेक्टर-28 में डाटा सेंटर पार्क प्रस्तावित है। इसके अलावा नोएडा क्षेत्र में भी तीन डाटा सेंटर पार्क को विकसित किया जाना है। इनके लिए जमीन का आवंटन हो चुका है। इन सभी डाटा सेंटर में 10 हजार से अधिक लोगों के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। प्रदेश सरकार डाटा सेंटर का इको सिस्टम विकसित कर रही है। 900 मेगा वाट की क्षमता के डाटा सेंटर उद्योग विकसित होने से 30 हजार करोड़ से अधिक का निवेश आएगा। इसमें भूमि आवंटन, स्टांप शुल्क, पानी, बिजली और ब्रॉडबैंड सुविधाओं में प्रोत्साहन की पेशकश की गई है। डाटा सेंटर पार्क विकसित करने के लिए कंपनियों को नोएडा काफी पसंद आ रहा है, एयरपोर्ट और फिल्म सिटी समेत कई मोबाइल यूनिट कंपनी से यहां डाटा सेंटर में निवेश की अपार संभावनाएं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें