Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नोएडाDalit Youth Assault Case Registered After Two Months in Jewar Police Action Initiated

दलित युवक से मारपीट मामले में केस दर्ज

ग्रेटर नोएडा के झुप्पा गांव में दलित युवक लखन के साथ 9 जुलाई को बाइक सवारों ने मारपीट की थी। जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए उसका हाथ तोड़ दिया गया। पुलिस ने शिकायत पर दो महीने बाद मामला दर्ज किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाTue, 1 Oct 2024 08:31 PM
share Share

ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। जेवर कोतवाली क्षेत्र के झुप्पा गांव में दलित युवक के साथ हुई मारपीट के मामले में दो महीने बाद मुकदमा दर्ज हुआ है। दिल्ली एससी-एसटी आयोग के अध्यक्ष के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जेवर पुलिस के मुताबिक झुप्पा गांव निवासी लखन ने बताया कि नौ जुलाई को उसके साथ गांव के मंदिर के समीप बाइक सवार सतवीर, सुंदर और भीमपाल ने बिना वजह उसके साथ मारपीट की। विरोध करने पर उन्होंने जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल किया। मारपीट के दौरान उसका एक हाथ टूट गया था। उन्होंने पुलिस से की थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद पीड़ित ने एससी-एसटी आयोग में शिकायत की। अब आयोग के अध्यक्ष के आदेश पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें