Hindi NewsNcr NewsNoida NewsDalit Girl Accuses Local Youth of Assault and Harassment in Rabupura

दलित युवती से मारपीट और छेड़छाड़ का आरोप

रबूपुरा के एक गांव में दलित युवती ने आरोप लगाया है कि एक युवक ने उसके परिवार के साथ मिलकर घर में घुसकर मारपीट और छेड़छाड़ की। युवक ने पहले इंस्टाग्राम पर अश्लील टिप्पणी की थी, जिसका विरोध करने पर उसने...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाTue, 19 Nov 2024 10:11 PM
share Share
Follow Us on

रबूपुरा। कस्बे के एक गांव में रहने वाली दलित युवती ने गांव के युवक पर अपने भाई बहन और मां के साथ मिलकर घर में घुसकर मारपीट और छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि आरोपी ने उसके इंस्टाग्राम पर अश्लील टिप्पणी की थी, जिसका विरोध करने पर घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस ने आरोपी पक्ष के चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस के मुताबिक युवती का आरोप है कि गांव का रहने वाले एक युवक उसके इंस्टाग्राम पर अश्लील टिप्पणी करता है। युवती ने इसका विरोध किया था। आरोप है कि इसी बात को लेकर आरोपी युवक ने अपने भाई, बहन और मां के साथ मिलकर घर में घुसकर आकर मारपीट की। आरोपी ने उसके साथ छेड़छाड़ की और बुरी तरह से पीटा। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी मयंक और उसके परिवार के चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें