शिक्षिका के खाते से पांच लाख निकाले
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की शिक्षिका सुरभि सिंह के वेतन खाते से साइबर अपराधियों ने 5.58 लाख रुपये निकाल लिए। उन्होंने बैंक में शिकायत की है। पीड़िता ने बताया कि उन्होंने न तो डेबिट कार्ड का इस्तेमाल किया और...
नोएडा। साइबर अपराधियों ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट की शिक्षिका के वेतन खाते से पांच लाख 58 हजार रुपये निकाल लिए। ठगों ने नेट बैंकिंग के माध्यम से ठगी की। पीड़िता ने साइबर क्राइम थाने और बैंक शाखा में शिकायत दी है। पीड़िता सुरभि सिंह ने बताया कि वह प्राथमिक विद्यालय रोहिल्लापुर में प्रधानाध्यापिका हैं। उनका बैंक की शाखा में वेतन खाता है। 13 नवंबर को बैंक खाते का बैलेंस चेक किया तो खाते से 5.58 लाख रुपये गायब थे। उन्होंने परिवार के अन्य सदस्यों से इस बारे में पूछा तो सभी ने लेनदेन करने से मना कर दिया। बैंक खाते की डिटेल निकालने पर पता चला कि किसी ठग ने राशि निकाली है। पीड़ित का कहना है कि उन्होंने न तो डेबिट कार्ड का इस्तेमाल किया और न ही यूपीआई किया। किसी से ओटीपी भी शेयर नहीं किया। पीड़िता अपने बैंक खाते से नेट बैंकिंग भी नहीं करती हैं, लेकिन खाते से रुपये एनईएफटी के माध्यम से निकाले गए। साइबर अपराध थाना प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।