Hindi NewsNcr NewsNoida NewsCyber Fraud Retired ONGC GM Duped of 1 79 Crore in Foreign Exchange Scam

सेवानिवृत्ति जनरल मैनेजर से पौने दो करोड़ की ठगी

नोएडा में एक साइबर अपराधी ने ओएनजीसी के रिटायर्ड जीएम रमेश कुमार के साथ विदेशी एक्सचेंज में निवेश कराकर 1 करोड़ 79 लाख रुपये की ठगी की। पीड़ित ने युवती अनन्या जोशी पर आरोप लगाया है, जिसने सोशल मीडिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाTue, 11 Feb 2025 10:46 PM
share Share
Follow Us on
सेवानिवृत्ति जनरल मैनेजर से पौने दो करोड़ की ठगी

नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। साइबर अपराधियों ने विदेशी एक्सचेंज में रुपये लगाकर कई गुना मुनाफा कमाने का झांसा देकर ओएनजीसी के रिटायर्ड जीएम के साथ एक करोड़ 79 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित ने मामले की शिकायत साइबर क्राइम थाने की पुलिस से की है। पीड़ित रमेश कुमार ने ठगी का आरोप अनन्या जोशी नाम की युवती पर लगाया है। पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित रमेश कुमार ने बताया कि बीते साल उनके पास एक युवती ने सोशल मीडिया पर दोस्ती का प्रस्ताव भेजा। पीड़ित सोशल मीडिया पर कम सक्रिय रहते थे। ऐसे में युवती ने उन्हें अपना मोबाइल नंबर दे दिया। युवती ने व्हाट्सऐप पर विदेशी एक्सचेंज में रुपये लगाकर मोटा मुनाफा कमाने का झांसा दिया। मुनाफा कमाने वाले कुछ लोगों की युवती ने प्रोफाइल भी दिखाई और निवेश में कोई जोखिम नहीं होने की बात कही। पीड़ित को साइट के माध्यम से रुपये को यूएस डॉलर में बदलकर कर आगे निवेश के लिए कहा गया। शुरुआत में ऐसा करने पर अच्छा रिटर्न पीड़ित को साइट में दिखाया गया। इसके बाद पीड़ित ने रुपये लगाने जारी रखे। मुनाफे के चक्कर में पीड़ित ने कुल एक करोड़ 79 लाख 88 हजार 334 रुपये का निवेश कर दिया। इस पर उसे करीब दो करोड़ का मुनाफा भी दिखा। जब शिकायतकर्ता पर 14 लाख रुपये और निवेश करने का दबाव बनाया जाने लगा तब उसे ठगी की आशंका हुई। रुपये न भेजने पर पीड़ित के अकाउंट को ब्लॉक कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें