कोरोना का कहर बढ़ा, पारसौल गांव में चार मौत
दहशत ग्रेटर नोएडा/दनकौर। हिन्दुस्तान टीम जनपद के कस्बों और गांवों में कोरोना का प्रकोप...
ग्रेटर नोएडा/दनकौर। हिन्दुस्तान टीम
जनपद के कस्बों और गांवों में कोरोना का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। दनकौर क्षेत्र के अस्तौली, देवटा, चीती, मंडी श्याम नगर, बिलासपुर और दनकौर कस्बे सहित आसपास के गांव में कोरोना महामारी का प्रकोप अब बढ़ने लगा है। पारसौल गांव में शनिवार को चार मौत हो गई। हालांकि जिला प्रशासन ने इन लोगों की मौत कोरोना से होने की पुष्टि नहीं की है। लेकिन गांव के लोगों का कहना है कि चारों व्यक्ति कई दिनों से बीमार चल रहे थे और गांव में ही हम आइसोलेशन में अपना उपचार करा रहे थे।
दनकौर क्षेत्र के गांवों के काफी लोग बीमार हैं और अपने घरों में ही इलाज करा रहे हैं। गांव के लोगों में कोरोना महामारी का इस कदर भय व्याप्त है कि मृतक लोगों को कंधा देने वाले भी नसीब नहीं हो रहे हैं। चार लोगों की चिता एक ही दिन में एक ही श्मशान घाट में जलीं, लेकिन मृतकों को कंधा देने वाले गिने चुने ही लोग थे। गांव के लोग मरीजों को कोरोना से मौत की पुष्टि नहीं कर रहे। सामाजिक दूरी के डर और भेदभाव पूर्ण व्यवहार के कारण परिजन चुपके से अंतिम संस्कार कर रहे हैं।
दनकौर में 250 कोरोना टेस्ट हुए
दनकौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना का परीक्षण हो रहा है। शनिवार को 250 लोगों ने आरटीपीसीआर टेस्ट कराया। क्षेत्र के कई गांव में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। ज्यादातर मरीज झोलाछाप चिकित्सकों से गांव में इलाज करा रहे हैं तो कुछ कस्बे के निजी चिकित्सकों के यहां इलाज कराते हुए देखे जा रहे हैं। कोरोना की रोकथाम करने के लिए मेडिकल स्टोर पर दवाओं का अभाव हो गया है। सांस लीवर और कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए आयुर्वेदिक दवाएं मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध नहीं है। क्षेत्र के कई गांव में घर घर में टाइफाइड और एक गांव में काफी कोरोना के मरीज होने की खबर मिल रही है।
कस्बों में भी पांव पसार रही बीमारी
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण तेजी से फैला है और कई लोगों की जान जा चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दनकौर, दादरी, जारचा, जेवर, बिलासपुर और रबूपुरा कस्बे में लोगों की मौत हो रही हैं। भारतीय किसान यूनियन (लोक शक्ति) के अध्यक्ष मास्टर श्योराज सिंह ने बताया कि गांव तथा कस्बों में रहने वाले काफी लोग शहरों में रोजगार कर रहे हैं। ग्राम पंचायत के चुनाव के दौरान वोट डालने आए। इनमें काफी लोग संक्रमित थे। इसके बाद ग्रामीण अंचल में कोरोना वायरस फैला।
ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर की जा रहीं
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपक अहोरी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर की जा रही हैं। इसके तहत दवाइयां एवं ऑक्सीजन उपलब्ध कराने तथा कोविड-19 की जांच के लिए कई केंद्र खोले गए हैं। सीएमओ ने बताया कि घर में रहकर इलाज करा रहे लोगों के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने दवाइयों की किट उनके घरों पर पहुंचानी शुरू कर दी है। साथ ही बताया कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए पांच केंद्र बनाए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।