Hindi NewsNcr NewsNoida NewsContract Worker Alleges Life Threatening Attack and Firing in Fleda Village Rabupura

बिजली विभाग के संविदा कर्मचारी के साथ मारपीट, फायरिंग का आरोप

रबूपुरा के फलेदा गांव में एक संविदा कर्मचारी ने गांव के लोगों पर जानलेवा हमले और फायरिंग का आरोप लगाया है। उसने कहा कि अवैध मिट्टी खनन करने वालों ने उसे गंभीर रूप से घायल किया। पुलिस ने मामला पुरानी...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाThu, 17 Oct 2024 10:27 PM
share Share
Follow Us on

रबूपुरा, संवाददाता। कस्बे के फलेदा गांव में बिजली विभाग में तैनात संविदा कर्मचारी ने गांव के लोगों पर जानलेवा हमले और फायरिंग का आरोप लगाया है। आरोप है कि गांव में मिट्टी का अवैध खनन करने वाले लोगों ने उसके साथ वारदात को अंजाम दिया। हालांकि, पुलिस फायरिंग की बात से इनकार कर पुरानी रंजिश के चलते मारपीट का मामला बता रही है। पुलिस को दी शिकायत में गांव फलेदा निवासी करण भाटी ने कहा है कि वह और उसका भाई सुधीर भाटी रबूपुरा बिजलीघर पर बतौर संविदाकर्मी लाइनमैन तैनात हैं। सुधीर मंगलवार को बिजली की लाइन ठीक करके गांव से वापस बिजलीघर लौट रहा था। इसी दौरान यमुना एक्सप्रेसवे के फलेदा कट के पास गांव के ही हमलावरों ने उसकी बाइक में पीछे से टक्कर मारकर उसे गिरा दिया और उस पर लाठी डंडों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। आरोप है कि इस दौरान हमलावरों ने कई राउंड फायरिंग की। हालांकि, पीड़ित बाल बाल बचा। इस संबंध में छह लोगों को नामजद करते हुए उन पर अवैध खनन करने का भी आरोप लगाया गया है और पुलिस से लिखित शिकायत की गई है। उधर, पुलिस ने बताया कि दोनों पक्ष एक ही गांव के हैं और उनके बीच रंजिश के चलते मारपीट हुई थी। प्रारंभिक जांच में फायरिंग की पुष्टि नहीं हुई है। मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें