Hindi NewsNcr NewsNoida NewsConstruction of Foot Overbridge in Greater Noida to Benefit Thousands of Students

सूरजपुर- कासना रोड पर एफओबी फरवरी में शुरू होगा

ग्रेटर नोएडा में सूरजपुर- कासना रोड पर जगत फार्म मार्केट के सामने निर्माणाधीन फुट ओवरब्रिज फरवरी में चालू होगा। यह छात्रों के लिए सुरक्षित मार्ग प्रदान करेगा, क्योंकि उन्हें रोजाना सड़क पार करने में...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाSat, 18 Jan 2025 07:33 PM
share Share
Follow Us on

ढांचा तैयार होने के बाद दोनों तरफ सीढ़ी का काम चल रहा, नॉलेज पार्क के शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले हजारों छात्रों को फायदा होगा ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। सूरजपुर- कासना रोड पर जगत फार्म मार्केट के सामने निर्माणाधीन फुट ओवरब्रिज (एफओबी) फरवरी में चालू हो जाएगा। ढांचा तैयार होने के बाद दोनों तरफ सीढ़ी बनाने का काम चल रहा है। इसे एक माह में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके बनकर तैयार होने पर नॉलेज पार्क के शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले हजारों छात्र- छात्राओं को सबसे ज्यादा फायदा होगा।

इसके अलावा कैलाश अस्पताल के सामने बन रहे एफओबी का काम भी तेज कर दिया गया है। वहीं शहर में प्रस्तावित तीन अन्य एफओबी का काम जल्द शुरू होगा। ग्र्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-1,2 और 3 में 60 से अधिक उच्च शिक्षण संस्थान हैं। इन संस्थानों में पढ़ने वाले छात्र- छात्राओं को स्टेशनरी और अन्य जरूरी सामान की खरीदारी के लिए जगत फार्म मार्केट आने के लिए सूरजपुर-कासना रोड पार करना पड़ता है। इस मार्ग पर ट्रैफिक का सबसे अधिक दबाव रहता है। ऐसे में छात्रों के अलावा अन्य लोग जान जोखिम में डालकर रोड पार करने को मजबूर हैं। हमेशा हादसे की आशंका बनी रहती है। इसको देखते हुए पिछले कई सालों से यहां एफओबी के निर्माण की मांग की जा रही थी। एक्टिव सिटीजन टीम सहित अन्य सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने इस मुद्दे को प्राधिकरण के उच्चाधिकारियों के सामने उठाया। लंबे इंतजार के बाद जगत फार्म मार्केट के सामने एफओबी का निर्माण शुरू कर दिया गया। प्राधिकरण अधिकारी के मुताबिक एफओबी का ढांचा खड़ा कर दिया गया है। दोनों तरफ सीढ़ी बनाने का कार्य किया जा रहा है। लोगों की सुविधा के लिए लिफ्ट भी लगाई जाएगी। इसे एक माह में शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है। प्राधिकरण के महाप्रबंधक परियोजना एके सिंह ने बताया कि कार्यदायी संस्था को निर्माण कार्य की गुणवत्ता के साथ जल्द से जल्द काम पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। जगत फार्म मार्केट सामने स्थित एफओबी फरवरी में चालू कर दिया जाएगा। वहीं अल्फा-1 कैलाश अस्पताल के सामने बन रहे एफओबी का कार्य भी तेज दिया गया है। शहर में प्रस्तावित अन्य एफओबी का कार्य भी अगले एक माह में शुरू करा दिया जाएगा।

काम तेज किया गया-

कैलाशपुर अस्पताल के सामने बन रहे एफओबी का काम तेज कर दिया गया है। प्रदूषण का स्तर बढ़ने निर्माण कार्यों पर रोक के चलते काम बंद पड़ा था। यहां पर भी हर रोज बड़ी संख्या में लोग रोड पार कर दूसरी तरफ जाते हैं,या फिर गोल चक्कर से घूमकर जाना पड़ता है। उम्मीद है कि इस एफओबी का काम भी दो माह में पूरा हो जाएगा।

----

यहां भी निर्माण होगा

सूरजपुर कासना रोड पर दुर्गा टॉकिज व जिला न्यायालय के सामने और ओमेगा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के सामने एफओबी का निर्माण किया जाना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें