सीसीएसयू: दस दिसंबर से एनईपी सेमेस्टर परीक्षाएं, फॉर्म एक तक
- दो पालियों में होंगे पेपर, 45 दिन चलेंगे, परीक्षा कार्यक्रम भी जल्द ही -
ग्रेटर नोएडा/मेरठ, हिन्दुस्तान टीम। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय कैंपस और संबद्ध कॉलेजों में स्नातक एनईपी पहले, दूसरे और पांचवें सेमेस्टर की परीक्षाएं 10 दिसंबर से दो पालियों में होंगी। ये परीक्षाएं 45 दिन तक चलेंगी। विश्वविद्यालय इसी हफ्ते परीक्षा कार्यक्रम जारी करने जा रहा है। विश्वविद्यालय ने एनईपी के साथ ट्रेडिशनल-प्रोफेशनल विषयों की मुख्य, बैक और सेमेस्टर बैक के परीक्षा फॉर्म भी ऑनलाइन कर दिए हैं। वार्षिक प्राइवेट परीक्षा फॉर्म जनवरी में शुरू होने की उम्मीद है। विश्वविद्यालय के अनुसार, छात्र एक दिसंबर तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे। कॉलेज दो दिसंबर तक फॉर्म सत्यापित करते हुए चार दिसंबर तक कैंपस स्थित विभाग में जमा कराएंगे। विश्वविद्यालय के अनुसार, स्नातक एनईपी में पांचवे सेमेस्टर के साथ प्रथम सेमेस्टर के मेजर विषयों के फॉर्म भरने की अनुमति नहीं होगी। इसके साथ ही दो पूर्ण सेमेस्टर के फॉर्म भी एकसाथ नहीं भरे जा सकेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।