Hindi NewsNcr NewsNoida NewsCharged of electricity theft fined eight lakh

बिजली चोरी का आरोप लगा आठ लाख का जुर्माना

रबूपुरा। रबूपुरा बिजलीघर कर्मियों ने दुकानदार पर बिजली चोरी का आरोप लगाते हुए उसके...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाSun, 25 Oct 2020 09:30 PM
share Share
Follow Us on

रबूपुरा। रबूपुरा बिजलीघर कर्मियों ने दुकानदार पर बिजली चोरी का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा साढ़े आठ लाख रुपये का जुर्माना लगा दिया। खास बात यह है कि दुकानदार ने दो महीने पहले ही कस्बे में दुकान खोली थी।

पलवल हरियाणा के गांव अगवानपुर निवासी महेशकुमार ने जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह से शिकायत की है कि उसने करीब दो माह पहले रबूपुरा कस्बे में साड़ी बेचने की दुकान खोली थी। दुकान खोलने से पहले विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन कर दिया था।

15 अक्टूबर को बिजली विभाग के कर्मचारियों ने दुकान में मीटर लगा दिया। आरोप है कि कर्मचारियों ने दो दिन बाद ही उसके यहां मीटर उखाड़ लिया और उसपर बिजली चोरी करने का आरोप लगा मुकदमा दर्ज करा दिया। यही नहीं कर्मचारियों ने उसपर पिछले एक साल से बिजली चोरी करते रहने का आरोप लगाते हुए करीब साढ़े आठ लाख रुपये जुर्माना ठोक दिया। पीड़ित के मुताबिक उसने केवल दो माह पहले ही दुकान खोली है। पीड़ित की शिकायत पर विधायक ने मदद का भरोसा दिलाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें