बिजली चोरी का आरोप लगा आठ लाख का जुर्माना
रबूपुरा। रबूपुरा बिजलीघर कर्मियों ने दुकानदार पर बिजली चोरी का आरोप लगाते हुए उसके...
रबूपुरा। रबूपुरा बिजलीघर कर्मियों ने दुकानदार पर बिजली चोरी का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा साढ़े आठ लाख रुपये का जुर्माना लगा दिया। खास बात यह है कि दुकानदार ने दो महीने पहले ही कस्बे में दुकान खोली थी।
पलवल हरियाणा के गांव अगवानपुर निवासी महेशकुमार ने जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह से शिकायत की है कि उसने करीब दो माह पहले रबूपुरा कस्बे में साड़ी बेचने की दुकान खोली थी। दुकान खोलने से पहले विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन कर दिया था।
15 अक्टूबर को बिजली विभाग के कर्मचारियों ने दुकान में मीटर लगा दिया। आरोप है कि कर्मचारियों ने दो दिन बाद ही उसके यहां मीटर उखाड़ लिया और उसपर बिजली चोरी करने का आरोप लगा मुकदमा दर्ज करा दिया। यही नहीं कर्मचारियों ने उसपर पिछले एक साल से बिजली चोरी करते रहने का आरोप लगाते हुए करीब साढ़े आठ लाख रुपये जुर्माना ठोक दिया। पीड़ित के मुताबिक उसने केवल दो माह पहले ही दुकान खोली है। पीड़ित की शिकायत पर विधायक ने मदद का भरोसा दिलाया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।