सीबीएसई 12वीं हिंदी का पेपर रहा सामान्य
नोएडा, संवाददाता। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से शनिवार को 12वीं कक्षा

नोएडा, संवाददाता। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से शनिवार को 12वीं कक्षा के लिए हिंदी का पेपर आयोजित किया गया। सीबीएसई बोर्ड हिंदी कोर और हिंदी इलेक्टिव दोनों के लिए पेपर सुबह 10.30 से दोपहर 1.30 बजे तक कराया गया। परीक्षार्थियों को सुबह 10 बजे तक सेंटर पर एंट्री दी गई। छात्रों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया। 56 केंद्र पर आयोजित परीक्षा में पहुंचे छात्र - छात्राओं ने हिंदी का पेपर सामान्य बताया। सेक्टर - 126 स्थित एमिटी स्कूल केंद्र पर परीक्षा देकर बहार आए छात्र सौरभ ने बताया कि पेपर एनसीईआरटी निर्धारित था, स्कूलों में पढाए गए पाठ्यक्रम के आधार पर पेपर बनाया गया। वहीं छात्र निधि ने बताया कि पेपर पिछले साल ही जैसा बनाया गया था। इसके मुकाबले सैंपल पेपर हमारा टफ आया था। वहीं, कोई भी सवाल आउट ऑफ सिलेबस नहीं आए थे, सब कुछ एनसीईआरटी से ही पूछा गया थे। छात्र सुमित ने बताया कि सैंपल पेपर के मुकाबले यह पेपर बहुत ज्यादा इजी आया था, जिसमें 90 प्लस के ऊपर नंबर स्कोरिंग होने की उम्मीद है।
- बच्चों की संख्या रही कम
सीबीएसई हिंदी कोर और हिंदी इलेक्टिव आयोजित परीक्षा में बच्चों की संख्या कम रही। सीबीएसई की कॉर्डिनेटर रेनू सिंह ने बताया कि 12वीं में हिंदी में पंजीकृत बच्चों की संख्या कम है। उउन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा एमिटी में 262 विद्यार्थियों के साथ जिले का सबसे ज्यादा विद्यार्थियों वाला केंद्र रहा। उन्होंने बताया कि जिले में काफी कम बच्चों ने हिंदी विषय वाले विद्यार्थी काफी कम है।
- परीक्षा छोड़ने की सुविधा दी
सीबीएसई बोर्ड की ओर से परीक्षा होली के कारण परीक्षा छोड़ने की सुविधा दी गई। ऐसे में शनिवार को परीक्षा देने पहुंचे विद्यार्थियों की संख्या कम रही। दरअसल बोर्ड द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर इस संबध में जानकारी साधा की गई। जिसमें बोर्ड द्वारा कहा गया कि जिन छात्र-छात्राओं को होली के त्योहार के चलते आज का पेपर देने में कठिनाई या फिर कोई असुविधा हो रही है, तो ऐसे परीक्षार्थी आज का एग्जाम छोड़ सकते हैं। ये स्टूडेंट्स बाद में स्पेशल एग्जाम में शामिल हो सकते हैं। पैरेंट्स और स्टूडेंट्स दोनों ही यह सूचना बोर्ड और स्कूल द्वारा भेजी गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।