Hindi NewsNcr NewsNoida NewsCar rider dies due to bus collision

बस की टक्कर से कार सवार की मौत

रबूपुरा। यमुना एक्सप्रेस वे पर मंगलवार को तेज रफ्तार बस और इको कार की भिड़ंत

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाTue, 20 April 2021 06:30 PM
share Share
Follow Us on

रबूपुरा। यमुना एक्सप्रेस वे पर मंगलवार को तेज रफ्तार बस और इको कार की भिड़ंत हो गई। हादसे में इको कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसके चालक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जेवर कोतवाली के गांव नगला गणेशी निवासी पूरन सिंह इको कार लेकर नोएडा गया था। दोपहर में वह यमुना एक्सप्रेस वे के रास्ते गांव वापस लौट रहा था। आगरा की तरफ जाने वाली लेन पर 23 किमी माइलस्टोन के नजदीक अज्ञात वाहन ने इको के पिछले हिस्से में टक्कर मार दी, जिससे कार घूमकर एक्सप्रेस वे के बीचों-बीच आ गई। टक्कर से कार का मुंह भी घूमकर विपरीत दिशा में हो गया। इसी दौरान नोएडा की तरफ से आगरा की ओर जा रही तेज रफ्तार निजी बस ने उसमें टक्कर मार दी। टक्कर से इको का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक फंस गया। हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई। यह देख चालक बस लेकर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और एक्सप्रेस वे कर्मियों ने बड़ी मुश्किल से शव को बाहर निकाला। पुलिस ने बस चालक की तलाश शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें