Hindi NewsNcr NewsNoida NewsBurned transformer did not change even after four days

चार दिन बाद भी नहीं बदला फुंका हुआ ट्रांसफार्मर

रबूपुरा। गांव मोहम्दाबाद खेड़ा में बिजली सप्लाई के लिए लगा ट्रांसफार्मर चार दिन पहले...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाTue, 16 March 2021 06:30 PM
share Share
Follow Us on

रबूपुरा। गांव मोहम्दाबाद खेड़ा में बिजली सप्लाई के लिए लगा ट्रांसफार्मर चार दिन पहले फुक गया था। शिकायत के बावजूद चार दिन बाद भी उसे बदला नहीं गया है। इस वजह से ग्रामीण परेशान हैं। आरोप है कि विभागीय कर्मचारी ने ट्रांसफार्मर बदलने के लिए पैसों की मांग की थी। ग्रामीणों ने मामले की शिकायत ट्विटर के जरिए पावर कॉर्पोरेशन के हेडक्वार्टर, ऊर्जा मंत्री और जिलाधिकारी से की है।

गांव में बिजली आपूर्ति के लिए 10-10 केवीए के ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं। गत शनिवार को उनमें से एक ट्रांसफार्मर फुंक गया। इस दौरान घरों में हाईटेंशन करंट दौड़ने से बिजली के उपकरण भी खराब हो गए। आरोप है कि लाइनमैन ग्रामीणों से ट्रांसफार्मर को बदलवाने के लिए तीन हजार रुपये मांग रहा है, जिसके के लिए ग्रामीण तैयार नहीं हैं। इस बाबत पावर कॉरपोरेशन के अधिकारी जांच की बात कह रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें