मकान का ताला तोड़कर नगदी-गहने चुराए
ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कस्बे में बदमाशों ने एक घर का ताला तोड़कर नगदी और गहने चुरा लिए। पीड़ित परिवार किसी काम से बाहर था। पड़ोसी के सीसीटीवी में चोरों की तस्वीरें कैद हुई हैं। महिला ने पुलिस में...
ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। सूरजपुर कस्बे में मकान का ताला तोड़कर बदमाश नगदी और गहने चोरी कर ले गए। पीड़ित परिवार किसी काम से बाहर गया हुआ था। इसी बीच घटना को अंजाम दिया गया। पड़ोसी के घर के बाहर लगे सीसीटीवी में चोर कैद हुए हैं। इस मामले में पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है। सूरजपुर कस्बे में जैबून अपने परिवार के साथ रहती हैं। महिला ने पुलिस को बताया कि वह किसी काम से बाहर गई थीं। इसी बीच बदमाश ने उनके मकान का ताला तोड़कर नगदी और गहने चोरी कर लिए। घर में उनकी परचून की दुकान भी है। दुकान से भी सामान चोरी किया गया। बुधवार को महिला वापस लौटी तो चोरी का पता चला। इसकी शिकायत पुलिस से की गई है। महिला का कहना है कि उनके पड़ोसी के घर के बाहर लगे कैमरे में दो बदमाश मकान में अंदर घुसते दिखाई दिए हैं। सूरजपुर कोतवाली प्रभारी का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है। चोरों का पता लगाकर घटना का खुलासा किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।