छात्रों ने छात्रावास में बुद्ध पूर्णिमा मनाई गई
नोएडा, संवाददाता। सेक्टर - 91 स्थित पंचशील इंटर कॉलेज के छात्रावास में सोमवार को

नोएडा, संवाददाता। सेक्टर - 91 स्थित पंचशील इंटर कॉलेज के छात्रावास में सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा मनाई गई। इसमें पहले भगवान बुद्ध की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पण कर प्रधानाचार्य शिक्षकों और हॉस्टल स्टाफ एवं छात्रों ने उन्हें नमन किया। इसके बाद कक्षा सात के छात्र विष्णु गुप्ता ने बुद्ध पूर्णिमा मनाए जाने का कारण बताते हुए भगवान बुद्ध के जीवन चरित्र को प्रस्तुत किया। वही, कक्षा सात के अन्य छात्र प्रतीक ने भगवान बुद्ध शांति संदेश की व्याख्या करते हुए वर्तमान समय में शांति का महत्व बताया। इसके अलावा कक्षा 9 के छात्र प्रतीक यादव ने संस्कृत भाषा में अपना संभाषण प्रस्तुत किया।
कक्षा 12 के छात्र अनुराग ने शक्ति और शांति के संतुलन पर अपने विचार प्रकट किए। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ नीरज टंडन ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि महात्मा बुद्ध के मूल्यों को जीवन और अपने आचरण में अपना कर ही विश्व में शांति और प्रेम स्थापित किया जा सकता है। कार्यक्रम का मंच संचालन कक्षा 9 के छात्र शुभम रंजन ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।