पांच लोगों ने मिलकर किशोर को बेरहमी से पीटा
नोएडा के ककराला गांव में पांच लोगों ने एक किशोर को बेरहमी से पीटा, जबकि उसके पिता पर भी हमला किया गया। दोनों पर हमले के दौरान तीन लोग घायल हुए। आरोपियों ने घटना का वीडियो बनाकर वायरल किया। पुलिस ने...

नोएडा, संवाददाता। ककराला गांव में पांच लोगों ने किशोर को बेरहमी से पीट दिया। नमाज पढ़कर लौट रहे पिता पर भी कुर्सियों से हमला किया। हमले में पिता-पुत्र समेत तीन लोग घायल हो गए। आरोपियों ने बदनामी करने के लिए हमले का वीडियो बनाकर वायरल कर किया। फेज-2 पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। ककराला के मोमीन ने पुलिस को बताया कि दो अक्तूबर की रात आठ बजे रिश्तेदार जुनैद घर आए। उनके भतीजे को मस्जिद के पास पीटने की जानकारी दी। वह भागकर मौके पर पहुंचे तो समून ने भतीजे के दोनों हाथ पकड़ रखे थे। साहिल गर्दन में गमछा डालकर कस रहा था, जबकि गुल्लू धारदार लोहे की पत्ती से तो हारून डंडे से पीट रहा था। गोरी उर्फ फरदीन और उसके अन्य परिजन ने मोमीन को जाति सूचक शब्द कहते हुए धमकी दी। नमाज पढ़कर बड़े भाई मौके पर पहुंचे तो आरोपियों ने उन पर कुर्सियों से हमला किया। हमले में तीनों लोगों के चोट आईं। मोमीन का कहना है कि आरोपियों ने साजिश के साथ मारपीट कर घटनाक्रम का वीडियो भी बनाया। परिवार को अपमानित करने के लिए अन्य लोगों वीडियो भी भेजा। फेज दो थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच मामूली कहासुनी के बाद मारपीट हो गई थी। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। एक आरोपी गोरी उर्फ फरदीन को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। अन्य नामजद आरोपियों के संबंध में जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।