Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नोएडाAttempt to snatch car from contractor in Greno West

ग्रेनो वेस्ट में ठेकेदार से कार छीनने का प्रयास

कार सवार युवकों ने ओवरटेक कर रोकने का प्रयास किया

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाWed, 14 Oct 2020 04:00 PM
share Share

नोएडा। मुख्य संवाददाता

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बुधवार दोपहर कार सवार चार युवकों ने ओवरटेक कर डब्ल्यूएचओ के ठेकेदार से उनकी कार छीनने का प्रयास किया। उन्होंने कार नहीं रोकी और वहां से निकल गए। घटना के वक्त उनकी पत्नी भी साथ थी। वह महागुन माइवुड पर खुली पुलिस चौकी पर गए लेकिन वहां पर कोई नहीं मिला। उन्होंने बिसरख थाना पुलिस को फोन पर जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने घटना को लेकर पुलिस कमिश्नर और आला अधिकारियों को ट्वीट किए तो पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है। पुलिस का दावा है कि यह संदिग्ध घटना गाजियाबाद क्षेत्र में हुई है। नोएडा में ऐसी कोई घटना नहीं हुई।

गौर सिटी निवासी गौरव पांडे डब्ल्यूएचओ के ठेकेदार हैं। उनका कहना है कि वह बुधवार दोपहर करीब सवा दो बजे अपनी पत्नी शालिनी के साथ गाजियाबाद से गौर सिटी स्थित अपने आवास पर वापस लौट रहे थे। गौर सिटी के गोल चक्कर के पास उन्हें सफेद रंग की कार में सवार चार युवकों ने ओवरटेक कर रोकने का प्रयास किया। उनके मुंह पर कपड़ा बंधा था और वह उन्हें नाम से संबोधित कर रुकने के लिए कह रहे थे। वे बोल रहे थे कि तुमने ईएमआई जमा नहीं की है लेकिन उनके इरादों को भांपकर वह नहीं रुके और उनकी गाड़ी से बचकर निकल गए।

उनका दावा है कि वे बदमाश उन्हें लूटने के लिए आए थे क्योंकि उनकी ईएमआई कोई बकाया नहीं है। फाइनेंस करने वाली कंपनी ने भी किसी को भेजने की बात से इनकार किया है। वहां से निकल कर वह महागुन माइवुड पर खुली पुलिस चौकी पर गए लेकिन वहां पर कोई नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने बिसरख थाना पुलिस से फोन पर वार्ता की और घटना की जानकारी दी तो उन्होंने कहा, सावधान रहो। इसके बाद कोई कार्रवाई न होने पर उन्होंने घटना को लेकर पुलिस कमिश्नर और अन्य अधिकारियों को ट्वीट किए और कार्रवाई की मांग की।

डीसीपी जोन दो हरीशचंद्र ने कहा कि यह घटना संदिग्ध लग रही है। पीड़ित ने पहले पुलिस को बताया कि एनएच-24 से आते समय गाजियाबाद की सीमा में यह घटना हुई। इस घटना के संबंध में अभी तक उन्होंने कोई शिकायत बिसरख थाने में भी नहीं दी है। ग्रेनो वेस्ट के इलाके में दिन में ऐसी घटना होना संभव नहीं है। पुलिस की वहां पर लगातार गश्त रहती है और पांच से अधिक प्वाइंट पर पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं। संभव है कि यह मामला ईएमआई से जुड़े विवाद का हो, जिसकी जांच कराई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें