Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नोएडाAssault Case in Greater Noida Over Instagram Photo Comments

फोटो पर टिप्पणी करने के विवाद में मारपीट

ग्रेटर नोएडा में एक युवक ने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो पर टिप्पणी के विरोध में मारपीट का मामला दर्ज कराया है। पीड़ित का आरोप है कि गांव के सौरभ ने उसकी फोटो पर गलत टिप्पणी की और विरोध करने पर उसके घर आकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाThu, 14 Nov 2024 05:31 PM
share Share

ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। इंस्टाग्राम पर लगे फोटो पर टिप्पणी का विरोध करने पर मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित का आरोप है कि आरोपियों ने घर में घुसकर उसे पीटा। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक जेवर क्षेत्र के कानीगढ़ी गांव में प्रवीण अपने परिवार के साथ रहता है। प्रवीण ने इंस्टाग्राम पर अपना फोटो लगाया था। आरोप है कि गांव के सौरभ ने उसकी फोटो पर गलत टिप्पणी की। प्रवीण ने इसका विरोध किया तो सौरभ ने अपने पिता और भाई के साथ मिलकर घर आकर उसके और उसके पिता के साथ मारपीट की। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर आरोपी सौरभ व उसके भाई दीपक और पिता रामकिशन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें