Hindi NewsNcr NewsNoida NewsAqua Metro Line in Noida Launches Kiosk Rental Plan at Four Stations

चार मेट्रो स्टेशनों पर क्योस्क की योजना

नोएडा-ग्रेनो के बीच चलने वाली एक्वा मेट्रो लाइन पर चार स्टेशनों पर क्योस्क और व्यावसायिक भूखंड किराए पर देने की योजना शुरू की गई है। अधिक किराया देने वालों को प्राथमिकता दी जाएगी। एनएमआरसी ने इस योजना...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाSat, 26 April 2025 10:36 PM
share Share
Follow Us on
चार मेट्रो स्टेशनों पर क्योस्क की योजना

नोएडा। वरिष्ठ संवाददाता नोएडा-ग्रेनो के बीच चलने वाली एक्वा मेट्रो लाइन के चार स्टेशनों पर क्योस्क और व्यावसायिक भूखंड को किराए पर देने की योजना लॉन्च की गई है। ज्यादा किराया देने वालों को जगह आवंटित की जाएगी।

एक्वा मेट्रो लाइन का संचालन करने वाली नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन-एनएमआरसी-ने यह योजना लॉन्च की है। सेक्टर-101, डिपोक, परी चौक और अल्फा वन मेट्रो स्टेशन पर क्योस्क की योजना आई है। अधिकारियों ने बताया कि सेक्टर-81 और 83 और डिपो मेट्रो स्टेशन पर व्यावसायिक जगह दी जाएगी। इन दोनों योजनाओं से जुड़ी पूरी जानकारी एनएमआरसी की वेबसाइड पर अपलोड कर दी गई है।

इससे पहले इस मेट्रो लाइन के स्टेशनों पर भी क्योस्क की योजना एनएमआरसी ने निकाल रखी है। इस लाइन पर 100 से अधिक क्योस्क और वेंडिंग मशीन की योजना निकाल रखी है। करीब 18 क्योस्क आवंटित भी हो चुके हैं। कुछ चालू भी हो गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि जल्द और भी स्टेशन पर क्योस्क शुरू किए जाएंगे

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें