Hindi NewsNcr NewsNoida NewsApplication Process for Pink Auto Permits Begins in Four Districts Including Gautam Buddha Nagar

पिंक ऑटो परमिट के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू

-सात सितंबर दोपहर दो बजे तक आवेदन किए जा सकते हैं -संबंधित जिले की निवासी

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाMon, 2 Sep 2024 07:31 PM
share Share
Follow Us on

नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। गौतमबुद्ध नगर समेत चार जिलों में पिंक ऑटो के परमिट के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सात सितंबर दोपहर दो बजे तक आवेदन किए जा सकते हैं। आरटीओ गाजियाबाद पीके सिंह ने कहा कि गाजियाबाद, गौतमबुद्घ नगर, हापुड़ और बुलंदशहर में पिंक ऑटो के परमिट के लिए आवेदन मांगे गए हैं। परमिट के लिए महिलाएं सात सितंबर तक कार्यालय बी-13, इंडस्ट्रियल एरिया, बुलंदशहर रोड गाजियाबाद में आवेदन कर सकती हैं। आवेदन का समय सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक है। गाजियाबाद के लिए 71, गौतमबुद्ध नगर के लिए 226, हापुड़ के लिए 20 और बुलंदशहर के लिए 25 परमिट जारी होने हैं। गौतमबुद्ध नगर में दादरी से 20, कासना से 10, नोएडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से दो, जीआईपी माल से 11, जगत फार्म ग्रेटर नोएडा से 20, नॉलेज पार्क से 28, मॉडल टाउन तिराहा से 30, परी चौक से 16, सेक्टर-12-22-56 तिराहे से सात, सेक्टर-125 एमिटी विश्वविद्यालय से 16, सेक्टर-15 मेट्रो स्टेशन से 20, सेक्टर-16 मेट्रो स्टेशन से 19, सेक्टर-82 से 11 और सूरजपुर तिराहा से 16 परमिट जारी किए जाने हैं। उन्होंने कहा कि परमिट के लिए संबंधित जिले की निवासी महिला ही आवेदन कर सकती है। पते के प्रमाण के तौर पर आवेदन के साथ आधार कार्ड की स्वप्रमाणित फोटो कॉपी लगानी होगी। महिला के पास में हल्के वाहन को चलाने का ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है। 18 से 40 वर्ष तक की बालिकाओं और महिलाओं को परमिट में प्राथमिकता मिलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें