डीएलएड में 22 अक्तूबर तक आवेदन कर सकेंगे
ग्रेटर नोएडा में, डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाकर 22 अक्तूबर कर दी गई है। छात्र 23 अक्तूबर तक शुल्क जमा कर सकते हैं। डायट में 50 और निजी स्कूलों में 1500 सीटों पर...
दाखिले के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाई 23 अक्तूबर तक शुल्क जमा करना होगा
ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) प्रशिक्षण सत्र 2024 में दाखिले के लिए आवेदन की तिथि को एक बार फिर बढ़ा दिया गया। अब छात्र 22 अक्तूबर तक डीएलएड के लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं, 23 अक्तूबर तक शुल्क जमा करना होगा।
जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में 50 और निजी स्कूलों में 1500 सीटों पर डीएलएड के तहत दाखिले होते हैं। डायट प्राचार्य राज सिंह यादव ने बताया कि डीएलएड के तहत आवेदन करने का छात्रों को एक और मौका मिला है। तिथि को बढ़ाकर 22 अक्तूबर तक कर दिया गया है। 25 अक्तूबर के बाद मेरिट जारी की जाएगी। काउंसलिंग के बाद छात्रों को प्रवेश मिलेगा। चयन के लिए हाई स्कूल, इंटरमीडिएट और स्नातक के अंकों के आधार पर मेरिट बनेगी। मेरिट में टॉपर छात्रों को डायट में प्रवेश मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।