Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नोएडाAppeal to shopkeepers not to provide mask without accessories

दुकानदारों से बिना मास्क सामान न देने की अपील

पुलिस और प्रशासन की टीम बाजारों में जाकर दुकानदारों को जागरूक कर रही

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाThu, 15 April 2021 07:00 PM
share Share

पुलिस और प्रशासन की टीम बाजारों में जाकर दुकानदारों को जागरूक कर रही

ग्रेटर नोएडा। संवाददाता

कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पुलिस और प्रशासन की टीम लोगों को जागरूक कर रही हैं। पुलिस और प्रशासन की टीम बाजार में जाकर दुकानदारों से अपील कर रही हैं कि बिना मास्क किसी को भी सामान न दें। इसके साथ ही दुकानदारों से खुद मास्क लगाने और इसके प्रति ग्राहकों को जागरूक करने के लिए भी कहा जा रहा है। पुलिस और प्रशासन की टीम ने बुधवार को दादरी के बाजार में अभियान चलाकर दुकानदारों को मास्क लगाने के लिए जागरूक किया।

ग्रेटर नोएडा के डीसीपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने बुधवार को दादरी के बाजार में अभियान चलाकर दुकानदारों से बिना मास्क किसी को भी सामान न देने की अपील की। दुकानदारों को बताया कि वह खुद भी मास्क लगाए और ग्राहकों को भी मास्क लगाने के लिए कहें। इस दौरान बाजार में खरीदारी करने वाले लोगों को भी मास्क लगाने के लिए जागरूक किया गया। दादरी के अलावा ग्रेटर नोएडा, जेवर, रबूपुरा, दनकौर, जारचा, कासना बिलासपुर सहित अन्य बाजार में भी यह अभियान जारी है।

मास्क न लगाने पर चालान

डीसीपी ने बताया कि पुलिस की टीम बाजार में बिना मास्क घूम रहे लोगों के चालान भी कर रही है। इ बाजार के अलावा गाड़ी और दोपहिया वाहनों पर सवार उन लोगों के चालान किए जा रहे हैं, जो मास्क नहीं लगाते।।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें