संस्कृत संवाद कार्यक्रम का आयोजन
नोएडा में एमिटी विश्वविद्यालय ने 'संस्कृत ज्ञान परंपरा की उपयोगिता' विषय पर चतुर्थ वार्षिक सम्मेलन 'संस्कृत संवाद 2024' का आयोजन किया। कार्यक्रम में प्रो. सच्चिदानंद मिश्र ने प्रधानमंत्री मोदी के 2047...
नोएडा। एमिटी विश्वविद्यालय में मंगलवार को संस्कृत ज्ञान परंपरा की उपयोगिता विषय पर चतुर्थ वार्षिक सम्मेलन संस्कृत संवाद 2024 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद के सचिव प्रो. सच्चिदानंद मिश्र और एमिटी इंस्टीट्यूट फॉर संस्कृत स्टडीज एंड रिसर्च के विभागाध्यक्ष डॉ श्रुतिकांत पांडेय ने किया। प्रो. सच्चिदानंद मिश्र ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने विकसित भारत 2047 मिशन के अंतर्गत देश को 100वीं जयंती तक विकसित बनाने का लक्ष्य रखा है। भारत को अपने विश्व बंधुत्व के मूल्यों को आधार बनाकर विकास करना होगा। इसमें हम सभी की भूमिका अहम होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।