दुष्कर्म का केस दर्ज न होने पर पुलिस कमिश्नर से शिकायत
दादरी में एक युवती के साथ उसके रिश्तेदार द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने कई बार कोतवाली में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने मुकदमा नहीं लिखा। अंततः, उसने सोशल...
दादरी, संवाददाता। दादरी कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने में आया। युवती के रिश्तेदार ने ही घटना को अंजाम दिया। पिछले कई दिनों से पीड़िता केस दर्ज करने के लिए दादरी कोतवाली के चक्कर लगा रही है। मुकदमा नहीं लिखे जाने पर पीड़िता परिजनों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय और पुलिस मुख्यालय पहुंची। प्रकरण उच्च अधिकारियों के संज्ञान में आने पर पुलिस कार्रवाई करने की बात कह रही है। युवती ने आरोप लगाया है कि कॉलोनी में ही रहने वाले उसके रिश्तेदार ने उसके साथ दुष्कर्म किया है। थाने में शिकायत देने के बावजूद पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। इसके बाद पीड़िता ने सोशल मीडिया के जरिए डीजीपी उत्तर प्रदेश और पुलिस आयुक्त नोएडा से मुकदमा दर्ज करने के लिए गुहार लगाई। शुक्रवार को पीड़ित युवती ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर अधिकारियों को घटना की जानकारी दी। एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि दोनों पक्ष एक-दूसरे के परिचित हैं। पीड़ित युवती ने जो शिकायत दी है, उसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।