Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नोएडाAir Quality Deteriorates in Greater Noida AQI Reaches 250

प्रदूषण स्तर में कमी से थोड़ी राहत

ग्रेटर नोएडा में प्रदूषण स्तर में उतार-चढ़ाव जारी है। नोएडा का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 243 और ग्रेटर नोएडा का 250 दर्ज किया गया है। हालांकि, अगले कुछ दिन हवा की गति तेज रहने से राहत मिलने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाSun, 24 Nov 2024 09:21 PM
share Share

ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में प्रदूषण के स्तर में उतार चढ़ाव जारी है। रविवार को नोएडा का वायु गुणवत्ता सूचकां (एक्यूआई) खराब श्रेणी में 243 और ग्रेटर नोएडा का 250 दर्ज किया गया। यह शनिवार के मुकाबले क्रमश: 69 से 12 अंक है। अगले कुछ दिन हवा की गति तेज रहेगी। ऐसे में प्रदूषण से राहत मिलने का अनुमान है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक हवा में पीएम 2.5 और पीएम 10 का स्तर पहले के मुकाबले काफी कम हुआ है। मौसम विशेषज्ञ महेश पलावत ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से हवा की गति चार से पांच किलोमीटर प्रति घंटे थी। ऐसे में धूल के सूक्ष्म कण हवा में तैर रहे थे, वहीं औद्योगिक इकाइयों से निकलने वाला कार्बन उत्सर्जन और गैसों का मिश्रण हवा को दूषित कर रहा था। हालांकि, स्थिति अब भी ज्यादा अच्छी नहीं हैं, लेकिन के पहले काफी सुधार है। उधर, चिकित्सकों के मुताबिक प्रदूषण के कारण बच्चे और बुजुर्ग जल्दी प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने सांस के मरीजों को मास्क और इनहेलर जेब में लेकर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी है। साथ ही, सुबह व शाम घर से बाहर आने जाने से परहेज करने को कहा है। उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी डॉ. डीके गुप्ता का कहना है कि शहर में हवा को साफ रखने के लिए ग्रैप-4 के नियमों का सख्ती से पालन कराया जा रहा है।

---

शहर में वायु प्रदूषण की स्थिति

दिनांक नोएडा ग्रेनो

23 नवंबर 322 307

22 नवंबर 312 262

21 नवंबर 253 212

20 नवंबर 304 304

19 नवंबर 372 370

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें