आफत : एक दिन में सबसे ज्यादा 497 नए मरीज, दो की मौत
नोएडा : वरिष्ठ संवाददाता : एक दिन में सबसे अधिक शुक्रवार को 497 नए कोरोना
नोएडा : वरिष्ठ संवाददाता :
एक दिन में सबसे अधिक शुक्रवार को 497 नए कोरोना संसक्रमित मरीज मिले हैं। 24 घंटे में इलाज के दौरान दो संक्रमित महिलाओं की मौत हो गई। तीन दिन से लगातार कोरोना 450 से अधिक नए मरीज मिल रहे हैं। इस महीने अब तक सात मरीजों की मौत हो चुकी है।
जिले में अब कुल संक्रमित मरीजों की की संख्या 29,425 हो गई है। वहीं स्वस्थ होने वाले कुल मरीज 26,699 हैं। अब भी जिले में 2,626 मरीजों का होम आइसोलेशन और कोविड अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इसमें 600 से अधिक स्वास्थ्यकर्मी हैं। ग्रेटर नोएडा स्थित शारदा अस्पताल में दो महिलाओं की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार महिलाएं गंभीर बीमारियों से पीड़ित थी। जिले में कोरोना मृतकों की संख्या 100 हो गई है। संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
निजी अस्पतालों में अब भी बेड फुल
जिले के निजी अस्पतालों में अब भी बेड फुल हैं। वहीं सरकारी अस्पतालों में 15 प्रतिशत बेड बचे हुए हैं। ज्यादातर सरकारी अस्पतालों में आईसीयू और वेंटिलेटर फुल हैं। पिछले तीन दिनों से लगातार इलाज से संबंधित परेशानी मरीजों को आ रही है। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग बेड की संख्या बढ़ाने और मरीजों को बेहतर इलाज देने का प्रयास कर रहा है। अभी भी 1786 बेड उपलब्ध हैं। निम्स में 300, शारदा में 340 और अन्य निजी अस्पतालों में 100 बेड अगले सप्ताह से शुरू हो जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।