Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नोएडाAfrican youths also threw stones at the shop on the third day

अफ्रीकी युवकों ने तीसरे दिन भी दुकान पर पथराव किया

ग्रेटर नोएडा। संवाददाता कफ्र्यू के दौरान रात में परचून की दुकान खोलने से मना...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाMon, 17 May 2021 08:10 PM
share Share

ग्रेटर नोएडा। संवाददाता

कफ्र्यू के दौरान रात में परचून की दुकान खोलने से मना करने पर हुए विवाद में अफ्रीकी मूल के युवकों ने लगातार तीसरे दिन रविवार की रात भी दुकान पर पथराव किया। पीड़ित द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई। आरोप है कि कई बार शिकायत के बाद भी पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही। इससे पीड़ित परिवार में नाराजगी है।

नॉलेज पार्क-3 स्थित प्लॉट नंबर-75 में मकान बनाकर रहने वाले संजय नागर मकान के ग्राउंड फ्लोर पर परचून की दुकान चलाते हैं। वह कफ्र्यू में मिली छूट के तहत सुबह व शाम को कुछ समय के लिए दुकान खोलते हैं। बीते शुक्रवार की रात 8.30 बजे के बाद 8-10 की संख्या में अफ्रीकी मूल के कुछ युवक आए और दुकान खोलने के लिए कहा। दुकान खोलने से मना करने पर उन्होंने दुकान में तोड़फोड़ कर दी थी। शनिवार रात भी मकान पर पथराव किया।

संजय नागर के पिता राकेश नागर ने बताया कि आरोपी रविवार की रात तीसरी बार दुकान पर आ धमके और पथराव कर फरार हो गए। इसकी सूचना तुरंत 112 पर कॉल कर पुलिस को दी गई। पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी फरार हो गए। उनका कहना है कि कई बार शिकायत करने के बाद भी पुलिस आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। मामला अधिकारियों के संज्ञान में भी लाया गया है। पुलिस का यही जवाब होता है कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। पथराव करने वाले युवकों के बारे में जानकारी की जा रही है। अफ्रीकी मूल के कुछ युवकों ने शुक्रवार व शनिवार की रात भी दुकान पर पथराव कर तोड़फोड़ की थी। लिखित शिकायत के बाद भी नॉलेज पार्क थाना पुलिस अभी तक आरोपीयों का पता नहीं लगा सकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें