Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नोएडाAfghanistan vs New Zealand Test Match Likely to be Cancelled Due to Rain and Ground Conditions

मैदान गीला होने से दूसरे दिन भी मैच रद्द

अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड अब मुकाबला होने की संभावना कम, पहले दिन निराश होकर

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाTue, 10 Sep 2024 06:42 PM
share Share

अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड अब मुकाबला होने की संभावना कम, पहले दिन निराश होकर लौटे दर्शक मंगलवार को नहीं आए

मंगलवार शाम हुई तेज बारिश ने भी उम्मीदों को धो दिया, पंखे से मैदान सुखाने की कोशिश नाकाम

ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। शहीद विजय सिंह पथिक क्रिकेट स्टेडियम में अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच एकमात्र टेस्ट मैच का दूसरा दिन भी अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ गया। मैदान गीला होने की वजह से बिना गेंदे फेंके मैच रद्द करना पड़ा। मंगलवार शाम हुई तेज बारिश ने बाकी बची उम्मीदों को भी धो दिया। ऐसे में अब टेस्ट मैच होने की संभावना कम ही बची है। वहीं, पहले दिन निराश होकर लौटे दर्शक मंगलवार को नहीं आए।

पहले दिन का मैच रद्द होने के बाद दूसरे दिन सुबह 8:30 बजे अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सदस्य और अंपायर स्टेडियम में पहुंचे तो मैदान एक बार फिर गीला मिला। सोमवार देर शाम बारिश हो गई थी। ऐसे में मैदान को सुखाने के लिए सोमवार को पूरे दिन जो मशक्कत की गई थी,उस पर पानी फिर गया। दूसरे दिन हर हाल में मैच शुरू कराने की चुनौती के तहत मैदान को सुखाने का काम युद्ध स्तर पर शुरू किया गया। शहर के अन्य क्यूरेटर को बुलाया गया। मैदान में जहां- जहां पर नमी थी, उस जगह की लेयर को हटाकर पेच लगाया गया। दो सुपर सोपर्स के अलावा पंखे से मैदान को सुखाने की कोशिश की गई। अंपायरों ने स्टेडियम का 3-3 घंटे के अंतराल पर निरीक्षण किया,लेकिन खेल शुरू करने का निर्णय नहीं ले सके। मैदान की नमी दूर न होने पर दूसरे दिन का मैच भी रद्द करना पड़ा। इससे खिलाड़ी भी उदास दिखे।

-------

एसीईओ ने व्यवस्था का जायजा लिया

अव्यवस्था के चलते पहले दिन का टेस्ट मैच रद्द होने पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की जमकर किरकिरी हो रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्राधिकरण के एसीईओ आशुतोष कुमार द्विवेदी, एसीईओ प्रेरणा सिंह व अधिकारी स्टेडियम का निरीक्षण करने पहुंचे। अधिकारियों ने जल निकासी सहित स्टेडियम में मौजूद सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

------

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सदस्यों ने निरीक्षण के दौरान स्टेडियम को पास कर दिया था। उस दौरान सभी व्यवस्था दुरुस्त पाई गई थी। मंगलवार को मैच शुरू होने की पूरी उम्मीद थी, लेकिन सोमवार देर शाम बारिश होने की वजह से मैदान में नमी हो गई। मैदान को सुखाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है।

प्रेरणा सिंह, एसीईओ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें