Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नोएडाAfghanistan vs New Zealand Historic Test Match in Greater Noida

ग्रेनो में आज से भिड़ेंगे अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड

शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में 9-13 सितंबर तक खेला जाएगा एकमात्र टेस्ट मैच दर्शकों

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाSun, 8 Sep 2024 07:15 PM
share Share

ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम ग्रेनो में सोमवार को टेस्ट àशृंखला के एकमात्र मैच के लिए शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में भिड़ेंगी। इस दौरान सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था रहेगी। मैच सुबह 10 बजे शुरू होगा। रविवार को दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड के सदस्यों के अलावा पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने तैयारियों का जायजा लिया। मैच देखने के लिए आने वाले आम दर्शकों का मौके पर ही पंजीकरण किया जाएगा। न्यूजीलैंड की टीम पहली बार ग्रेटर नोएडा आई है। अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच 9 से 13 सितंबर से खेला जाएगा। न्यूजीलैंड का अफगानिस्तान के खिलाफ यह पहला टेस्ट मैच होगा। इस टेस्ट मैच में अफगानिस्तान टीम की कप्तानी हशमतुल्लाह शाहिदी के पास है, जबकि न्यूजीलैंड की टीम का नेतृत्व टिम साउदी कर रहे हैं। मैच के लिए अफगानिस्तान की टीम बीते 28 अगस्त और न्यूजीलैंड की टीम पांच सितंबर को ही ग्रेटर नोएडा पहुंच गई थी। मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए अफगान खिलाड़ियों ने यहां कैंप कर स्टेडियम में अभ्यास भी किया।

---------

बीते दो दिनों से मौसम खराब होने से न्यूजीलैंड की टीम यहां ज्यादा अभ्यास नहीं कर सकी। बारिश मैच के दौरान खलल डाल सकती है। मौसम के बदलते मिजाज को देखते हुए क्रिकेट प्रेमी चिंतित हैं। पूर्व में हुई बारिश के दौरान क्रिकेट ग्राउंड में पानी जमा हो गया था। इस समस्या को दूर करने के लिए प्राधिकरण ने व्यवस्था कर ली है।

--------

सुबह 10 बजे से खेला जाएगा-

अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाने वाला एकमात्र टेस्ट मैच 9 सितंबर को सुबह 10 बजे से शुरू होगा। दोनों टीमें 9:30 बजे स्टेडियम में पहुंच जाएंगी। क्रिकेट के शौकीन लोग टेस्ट की लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं। भारत में किसी भी टीवी चैनल पर अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट मैच का सीधा प्रसारण नहीं होगा। हालांकि, क्रिकेट के शौकीन लोग टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं।

-------

दर्शकों का मौके पर पंजीकरण किया जाएगा-

अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच का लोग मुफ्त में लुफ्त उठा सकते हैं, लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से सभी दर्शकों का पंजीकरण किया जाएगा। इसके बाद ही प्रवेश दिया जाएगा। पंजीकरण और मुफ्त में टिकट देने के लिए स्टेडियम के बाहर काउंटर स्थापित किए जाएंगे। आम दर्शकों को गेट नंबर- 1 से प्रवेश मिलेगा।

-------

अफगानिस्तान की टीम -

हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, अब्दुल मलिक, रहमत शाह, बहीर शाह महबूब, इकराम अली खिल, शाहिदुल्लाह कमाल, अफसर जजाई, अजमतुल्लाह ओमरजाई, जिया उर रहमान अकबर, शम्स उर रहमान, क्वेस अहमद, जहीर खान, निजात मसूद, खलील अहमद।

-----

न्यूजीलैंड की टीम-

टिम साउदी (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, विलियम ओरूर्क, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मिशेल सेंटनर, बेन सीयर्स, केन विलियमसन, विल यंग।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें