Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नोएडाAfghanistan Team Arrives in Greater Noida for Test Match Against New Zealand Amid Tight Security

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ग्रेटर नोएडा पहुंची

अफगानिस्तान की टीम बुधवार को ग्रेटर नोएडा पहुंची। खिलाड़ियों को कड़ी सुरक्षा में क्राउन प्लाजा होटल में ठहराया गया है। टीम गुरुवार से अभ्यास शुरू करेगी। न्यूजीलैंड की टीम पांच सितंबर तक पहुंचेगी। नौ...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाWed, 28 Aug 2024 02:03 PM
share Share

- खिलाड़ियों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच क्राउन प्लाजा होटल में ठहराया गया - आज से शुरू करेगी अभ्यास, 9 से 13 सितंबर तक न्यूजीलैंड से खेलेगी टेस्ट मैच

ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में नौ से 13 सितंबर तक न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान टेस्ट मैच खेला जाएगा। इसके लिए अफगानिस्तान की टीम बुधवार को ग्रेटर नोएडा पहुंच गई। खिलाड़ियों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच क्राउन प्लाजा होटल में ठहराया गया है। टीम स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में गुरुवार से अभ्यास शुरू कर देगी। हालांकि, न्यूजीलैंड की टीम पांच सितंबर तक पहुंचेगी।

ग्रेनो में होने वाले टेस्ट मैच को लेकर अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने सोमवार को अपनी प्रारंभिक टीम की घोषणा कर दी है, जबकि न्यूजीलैंड अपनी टीम की घोषणा पहले ही कर चुकी है। अफगानिस्तान टीम की ओर से हश्मतुल्लाह शाहीदी कप्तान की भूमिका में होंगे। शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में नौ से 13 सितंबर तक न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच टेस्ट मैच का मुकाबला होगा। मैच के लिए दोनों देशों ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। कैंप में बेहतर प्रदर्शन और फिटनेस के आधार पर 15 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। वहीं, टेस्ट मैच के लिए तैयारियों को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है।

---

अफगानिस्तान की घोषित प्रारंभिक टीम

हश्मतुल्लाह शाहीदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, शाहिदुल्लाह कमाल, अब्दुल मलिक, बहीर शाह महबूब, इकराम अलीखेल (विकेटकीपर), रहमत शाह, गुलबदीन नायब, अफसर जजई (विकेटकीपर), जियाउर्रहमान अकबर, शम्सुर्रहमान, नवीद जादरान, कैस अहमद , अजमतुल्लाह ओमरजई, जहीर खान, निजात मसूद, फरीद अहमद मलिक, नवीद जादरान, खलील अहमद, यामा अरब।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें