Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नोएडाAfghanistan Cricket Team Practices in Greater Noida for Upcoming Test Series Against New Zealand

अफगान खिलाड़ियों ने अभ्यास में बहाया पसीना

शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शुरू किया अभ्यास शेड्यूल के तहत 8

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाFri, 30 Aug 2024 01:16 PM
share Share

ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच अगले महीने खेले जानी वाली टेस्ट शृंखला के लिए अफगान खिलाड़ियों ने शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शुक्रवार को नेट्स पर अभ्यास किया। अफगान खिलाड़ी आठ सितंबर तक लगातार अभ्यास करेंगे। वहीं, सुरक्षा की दृष्टि से किसी भी बाहरी व्यक्ति के स्टेडियम के अंदर प्रवेश करने पर रोक है। गेट पर 24 घंटे पुलिस का कड़ा पहरा कर दिया गया है। अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मुकाबलों की सीरीज का एकमात्र मैच ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में नौ से 13 सितंबर तक खेला जाना है। इसको लेकर पिछले एक माह से युद्ध स्तर पर तैयारी चल रही है। पिच और दर्शक दीर्घा सहित अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा चुका है। तय शेड्यूल के तहत अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम बुधवार को ही ग्रेटर नोएडा पहुंच गई थी। शुक्रवार दोपहर दो बजे खिलाड़ी स्टेडियम में पहुंचे और पिच का निरीक्षण कर नेट्स पर अभ्यास किया।

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने प्रारंभिक स्तर पर जो टीम घोषित की है,उसमें हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, शाहिदुल्लाह कमाल, अब्दुल मलिक, बहीर शाह महबूब, इकराम अलीखेल (विकेटकीपर), रहमत शाह, गुलबदीन नायब, अफसर जजई (विकेटकीपर), जियाउर्रहमान अकबर, शम्सुर्रहमान, नवीद जादरान, कैस अहमद, अजमतुल्लाह ओमरजई, जहीर खान, निजात मसूद, फरीद अहमद मलिक, नवीद जादरान, खलील अहमद, यामा अरब आदि शामिल हैं।

अभ्यास के दौरान प्रदर्शन के आधार पर अंतिम रूप से टीम की घोषणा की जाएगी। प्राधिकरण के एसीईओ आशुतोष कुमार द्विवेदी ने बताया कि टेस्ट मैच से जुड़ी तैयारियों को लगभग अंतिम रूप दिया जा चुका है। अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड के सदस्यों द्वारा जो दिशा निर्देश दिए गए थे, उसके अनुसार व्यवस्था की गई है। यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है कि खिलाड़ियों और दर्शकों को किसी तरह की कोई दिक्कत न हो, जो थोड़ी बहुत कमियां हैं, उन्हें मैच शुरू होने से पहले दूर कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें