Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नोएडाAfghanistan Cricket Team Practices in Greater Noida Ahead of Test Series Against New Zealand

अफगानिस्तान और नोएडा वंडर्स ने अभ्यास मैच खेला

ग्रेटर नोएडा में अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले नोएडा वंडर्स क्लब के साथ अभ्यास मैच खेला। पहले दिन 332 रन बनाए, जिसमें रहमत शाह के 111 और अशमत के 69 रन शामिल थे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाSun, 1 Sep 2024 07:47 PM
share Share

ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में न्यूजीलैंड के साथ टेस्ट सीरीज के लिए ग्रेटर नोएडा पहुंची अफगानिस्तान की टीम ने रविवार को नोएडा वंडर्स क्लब के साथ अभ्यास मैच खेला। क्लब में रणजी यूपी, दिल्ली, उत्तराखंड, विजय हजारे ट्रॉफी व प्रदेश के खिलाड़ी शामिल हैं। अभ्यास मैच तीन दिन तक चलेगा। पहले दिन अफगानिस्तान की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 332 रन बनाए। बल्लेबाज रहमत शाह ने 111 और अशमत ने 69 रन बनाए। सोमवार को इससे आगे का मैच खेला जाएगा। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से स्टेडियम के गेट व उसके आसपास पीएसी के जवानों की तैनाती कर दी गई है। अफगानिस्तान व न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच की सीरीज का एकमात्र मैच शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 9 से 13 सितंबर तक खेला जाना है। अफगानिस्तान की टीम 28 अगस्त को ग्रेटर नोएडा पहुंच गई थी।

अफगान खिलाड़ी यहां कैंप कर अभ्यास करेंगे। पहले से तय कार्यक्रम के तहत रणजी व प्रदेश स्तर के खिलाड़ियों के साथ टीम तीन दिन तक अभ्यास मैच खेलना जाना है। इसके लिए रणजी यूपी, उत्तराखंड, दिल्ली व प्रदेश स्तर के खिलाड़ियों की संयुक्त टीम बनाई गई है। रविवार को शुरू हुए अभ्यास मैच में टॉस जीतकर अफगानिस्तान के कप्तान हशमातुल्लाह शाहिदी ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। इब्राहिम जादरान व अब्दुल मलिक पारी की शुरूआत करने उतरे। इब्राहिम जादरान 10 गेंद पर 1 चौंका लगाकर आउट हो गए। टीम के बल्लेबाज रहमत शाह ने 111, इकराम ने 74 और अशमत ने 69 रन बनाए। नोएडा वंडर्स क्लब की तरफ से अनुरीत सिंह ने 1, आरुष मलखानी व सिद्धार्थ जैन ने 2-2 विकेट और प्रदीप यादव व आसिफ ने 1-1 विकेट लिए। पहले दिन अफगानिस्तान की टीम 8 विकेट पर 332 रन बनाने में सफल रही। अफगानिस्तान की टीम यहां 8 सितंबर तक अभ्यास करेगी। शहीद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स अफगानिस्तान टीम का पूर्व में होम ग्राउंड रह चुका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें