Hindi NewsNcr NewsNoida NewsAdmission Process for Undergraduate Courses Begins at CCS University Affiliated Colleges

कॉलेजों में स्नातक की प्रवेश प्रक्रिया आज से शुरू

- चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय के जिले में तीन राजकीय समेत बीस से अधिक संबद्ध

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाMon, 12 May 2025 08:02 PM
share Share
Follow Us on
कॉलेजों में स्नातक की प्रवेश प्रक्रिया आज से शुरू

ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (सीसीएसयू) के संबद्ध कॉलेजों में मंगलवार से स्नातक पाठ्यक्रमों (बीए, बीएससी, बीकॉम) में प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी। इस बार कॉलेज अपने स्तर से ही मेरिट लिस्ट तैयार कर विद्यार्थियों को प्रवेश देंगे। जिले में विश्वविद्यालय के संबद्ध तीन राजकीय, एक अर्द्ध राजकीय समेत 20 संबद्ध कॉलेज है। राजकीय कॉलेज में सेक्टर-39 राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कु. मायावती बालिका डिग्री कॉलेज और शांति देवी राजकीय कॉलेज, जेवर शामिल है। वहीं, अर्द्ध राजकीय सम्राट मिहिर भोज डिग्री कॉलेज में भी प्रवेश के लिए विद्यार्थी अधिक संख्या में आवेदन करते हैं। सभी कॉलेजों में मंगलवार से बीए, बीएससी, बीकॉम समेत अन्य पारंपरिक और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में ऑनलाइन प्रवेश पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

प्रवेश के लिए छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.ccsuniversity.ac.in पर जाकर एडमिशन 2025-26 पर क्लिक पर ऑनलाइन फार्म भर सकते हैं। पंजीकरण के लिए सभी विद्यार्थियों को पंजीकरण शुल्क के लिए 115 रुपए ऑनलाइन गेटवे के माध्यम से भुगतान करना होगा। विद्यार्थी ऑनलाइन फार्म में केवल तीन कॉलेजों का ही चयन कर सकते हैं। कॉलेज स्तर पर मेरिट तैयार होने से परेशानी कम होगी शैक्षिक सत्र 2025-26 के प्रवेश को लेकर प्रवेश समिति की बैठक में निर्णय लिया गया था कि इस बार प्रवेश के लिए कॉलेज अपने स्तर पर मेरिट तैयार करेंगे। विश्वविद्यालय स्तर से सिर्फ प्रवेश प्रक्रिया ही संचालित होगी। बता दें कि हर बार विश्वविद्यालय स्तर से ही मेरिट जारी होती है, कई बार मेरिट तैयार करने में समय लगता है। इसके चलते छात्रों के सामने दूसरे कॉलेजों में भी प्रवेश पाना मुश्किल हो जाता है, लेकिन अब यह समस्या नहीं होगी। महाविद्यालय अपने स्तर से ही बीए, बीएससी, बीकॉम समेत अन्य स्नातक एवं परा स्नातक विषयों में मेरिट लिस्ट तैयार कर प्रवेश करा सकेंगे, जबकि प्रवेश की प्रक्रिया अभी भी विश्वविद्यालय स्तर से ही होगी। मेरिट में नाम आने के बाद छात्रों को पूर्व की तरह ही अपने दस्तावेज विश्वविद्यालय में ऑनलाइन भेजने होंगे, जिसके बाद ही उनकी सीट पक्की हो सकेगी। दाखिले के लिए मारामारी रहेगी इस बार यूपी बोर्ड में जिले के 16 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने 12वीं पास की है। यूपी बोर्ड के अधिकांश छात्र राजकीय कॉलेज में दाखिले के लिए पहुंचेंगे। वहीं, सीबीएसई बोर्ड का भी परीक्षा परिणाम आने वाला है। इस बोर्ड के भी काफी छात्र यहां दाखिला पाने के लिए आएंगे। ऐसे में इन कॉलेजों में एक-एक सीट पर दाखिले के लिए मारामारी रहेगी। कॉलेज प्रबंधन ने अभी से ही इसकी तैयारी शुरू कर दी है। जिले के राजकीय कॉलेजों में अनुमानित सीटों की स्थिति पाठ्यक्रम सीट बीए 1409 बीकॉम 400 बीएससी गणित 320 बीएससी जीवविज्ञान 320 कॉलेज में स्नातक के पारंपरिक व व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में आज से प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। प्रबंधन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। - डॉ. आरके गुप्ता, प्राचार्य, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सेक्टर-39

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें