फर्जी दस्तावेजों के सहारे भूखंड बेचने का आरोप
गाजियाबाद | कार्यालय संवाददाता मसूरी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपना आवासीय...
गाजियाबाद | कार्यालय संवाददाता
मसूरी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपना आवासीय भूखंड फर्जी दस्तावेजों के जरिये बेचने का आरोप लगाया है। इस संबंध में एसएसपी से भी शिकायत की गई है। मसूरी थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कस्बा डासना निवासी इफ्तखार सिद्दीकी का आरोप है कि उनके आवासीय भूखंड पर भूमाफिया ने कब्जे की कोशिश की थी। जिस संबंध में उसपर मुकदमा चल रहा है। साथ ही भूमाफिया जमानत पर है। दो सितंबर को करीब छह बजे भू माफिया समेत करीब आठ दस लोग मजदूर व मित्री केसाथ भूखंड पर पहुंचे और कब्जा करने की कोशिश करे लगे। इसका विरोध करने पर भूमाफिया ने कहा कि यह भूखंड मैंने दूसरे व्यक्ति को बेच दिया है। उसने दूसरे व्यक्ति को बेचने का बैनामा भी दिखाया। भू माफिया ने फर्जी दस्तावेजों के जरिये भूखंड बेच दिया है। इस मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई हो। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।