रिश्वत मांगने का आरोप

नोएडा। विद्युत निगम में रिश्वत मांगने का सिलसिला रुक नहीं रहा है। अब विद्युत...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाMon, 5 April 2021 03:00 AM
share Share

नोएडा। विद्युत निगम में रिश्वत मांगने का सिलसिला रुक नहीं रहा है। अब विद्युत निगम के कर्मचारी पर सेक्टर-123 के निवासी ने कनेक्शन देने के नाम पर 30 हजार रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है।

सेक्टर-123 के निवासी अकबर ने सोशल मीडिया के मध्यम से शिकायत की है कि विद्युत निगम के कर्मचारी कनेक्शन जारी करने के लिए 30 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है। हालांकि, कॉलोनी के कुछ लोगों ने कनेक्शन के लिए कर्मचारी को 30 हजार रुपये की रिश्वत दे भी दी है। इसके बाद भी उनका कनेक्शन नहीं लगा है। सोशल मीडिया के माध्यम से पीड़ित ने निगम अधिकारियों के साथ-साथ शहर के जनप्रतिनिधियों से भी शिकायत की है। विद्युत निगम के मुख्य अभियंता वीएन सिंह का कहना है कि पीड़ित उपभोक्ता की शिकायत नहीं मिली है। मामले का संज्ञान लेकर दोषी कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें