Hindi NewsNcr NewsNoida NewsAccusation Two people died due to lack of oxygen

आरोप : ऑक्सीजन ना मिलने से दो लोगों की मौत

रबूपुरा। रबूपुरा कस्बा में दो लोगों की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाSun, 25 April 2021 08:30 PM
share Share
Follow Us on

रबूपुरा। रबूपुरा कस्बा में दो लोगों की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि ऑक्सीजन नहीं मिलने के कारण दोनों की मौत हुई है। परिजनों ने दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

परिजनों के मुताबिक कस्बा के मुहल्ला फूलहर निवासी व्यक्ति की रविवार को टाइफाइड व मलेरिया के बाद हालत बिगड़ी थी। परिजन उनको बुलंदशहर ले गए। जहां अस्पताल में बेड तो उपलब्ध था, लेकिन चिकित्सकों ने ऑक्सीजन नहीं होने का हवाला देते हुए भर्ती करने से इंकार कर दिया। इसकी वजह से उसकी मौत हो गई।

वहीं कस्बा के ही मुहल्ला शहीद नगर निवासी बुजुर्ग की बुखार के चलते मौत हो गई। दमा की बीमारी के चलते उन्हें भी सांस लेने में तकलीफ के बाद अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने ऑक्सीजन नहीं होने का हवाला देते हुए अस्पताल में भर्ती करने से इंकार कर दिया। आरोप है कि ऑक्सीजन नही मिलने के कारण दूसरे अस्पताल ले जाते समय उनकी भी मौत हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें