कॉलेज के लेखाकार पर रिश्वत मांगने का आरोप
ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित कॉलेज के लेखाकार पर छात्रा से स्कॉलरशिप के नाम पर 10% रकम मांगने का आरोप है। छात्रा के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने कॉलेज...

ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क स्थित कॉलेज में तैनात लेखाकार पर स्कॉलरशिप देने के नाम पर छात्रा से 10% रकम मांगने का आरोप लगा है। छात्रा के पिता ने शुक्रवार को पुलिस से इसकी शिकायत की। करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि नॉलेज पार्क के कॉलेज से छात्रा बीफार्मा की पढ़ाई कर रही है। छात्रा के पिता ने संगठन को बताया कि कॉलेज का लेखाकार स्कॉलरशिप देने के नाम पर रिश्वत मांग रहा है। संगठन के लोग शुक्रवार को कॉलेज पहुंचे और प्रबंधन से बात की। इस मामले में छात्रा के पिता ने नॉलेज पार्क थाना पुलिस से भी शिकायत की।
संगठन के कार्यकर्ताओं का कहना है कि यदि लेखाकार के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो वे आंदोलन करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।