मेरठ और आगरा रूट पर दौड़ रहीं 20 बसें हटेंगी
नोएडा। वरिष्ठ संवाददाता। मेरठ, बुलंदशहर, मथुरा, कासना, अलीगढ़, आगरा समेत अन्य शहरों के...
नोएडा। वरिष्ठ संवाददाता।
मेरठ, बुलंदशहर, मथुरा, कासना, अलीगढ़, आगरा समेत अन्य शहरों के लिए दौड़ रही नोएडा डिपो की 20 बसें हटाई जाएंगी। बसें हटने के बाद डिपो में बसों की संख्या घटकर 205 रह जाएगी।
नोएडा डिपो में 215 बसें हैं। इसमें नई और पुरानी, दोनों तरह की सीएनजी बसें शामिल हैं। डिपो से आगरा, मथुरा, हाथरस,मेरठ, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा, बुलंदशहर, हरिद्वार, नजीबाबाद, कोटद्वार, बिजनौर, देहरादून, बरेली, सहारनपुर, एटा, कासगंज, बंदायू, कालागढ़, फिरोजाबाद समेत तमाम शहरों के लिए बसें चलती हैं। डिपो से लंबी दूरी की बस की सुविधा नहीं है।
जानकारी के मुताबिक सीएनजी बसों को 15 साल और 15 लाख किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। दोनों मानक पूरा होने पर बस को नीलाम करने की प्रक्रिया की जाती है। डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक हाकिम सिंह ने कहा कि 20 बसों को रूट से हटाकर नीलाम करने का प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा गया है।
उन्होंने कहा कि यह बसें नीलामी के मानक के करीब पहुंच रही हैं। मुख्यालय से अनुमति मिलने पर बसों का परिचालन बंद कर दिया जाएगा। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने कहा कि सिर्फ त्योहारों पर सभी बसें रूट पर उतार दी जाती हैं, जबकि बाकी दिनों में यात्री अधिक न होने के कारण करीब 115 बसें ही रूट पर चलाई जाती हैं। साथ ही कई शहरों के लिए दूसरे डिपो की साधारण और एसी बसें भी नोएडा डिपो होकर गुजरती हैं। ऐसे में बस की संख्या कम होने से यात्रियों को कोई दिक्कत नहीं होगी।
तीन अप्रैल तक मिलेगी होली स्पेशल बसें
नोएडा डिपो से तीन अप्रैल तक होली स्पेशल बसों की सुविधा मिलेगी। इसके बाद यह सुविधा बंद कर दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।