Hindi NewsNcr NewsNoida News1239 plots allotted to farmers

किसानों को 1239 प्लाट आवंटित

जेवर। जेवर एयरपोर्ट में जाने वाले गांवों रोही में तहसील प्रशासन ने कोविड 19...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाThu, 20 May 2021 08:40 PM
share Share
Follow Us on

जेवर। जेवर एयरपोर्ट में जाने वाले गांवों रोही में तहसील प्रशासन ने कोविड 19 को देखते हुए गुरुवार को लकी डॉ प्लाट आवंटन का फेसबुक पेज पर ऑनलाइन प्लाट आवंटित किये।

उपजिलाधिकारी जेवर रजनीकांत ने बताया की गुरुवार को गांव रोही के 1239 प्लाटों को 340 परिवारों के लिये ऑनलाइन प्रसारण कर आवंटित किया गया। इसमें गांव रोही के किसान अपने प्लाटों की जानकारी लेने के लिये तहसील मुख्यालय पर पहुंचे और अधिकारियों से वार्ता कर संतुष्ट होकर गांव लौट गये।

तहसील प्रशासन अभी तक नगला गनेशी, नगला फूल खां, नगला छीतर, नगला शरीफ खां व गांव किशोरपुर के लाभार्थियों को प्लाट आवंटित कर चुके हैं। जेवर एयरपोर्ट में जाने वाले गांवों को जेवर के टप्पल रोड स्थित गांव गोपालगढ़ के समीप विस्थापित किया जा रहा है। वहीं, गांव रोही के ग्रामीणों ने अपने पुश्तैनी पडौ़सियों व परिवारजनों को गांव की ही तर्ज पर जेवर में विस्थापित करने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें