Hindi NewsNcr NewsNoida News10-year-old boy caught stealing bag with cash and gifts during engagement ceremony

सगाई समारोह से दूल्हे की मां का बैग चुरा रहे नाबालिग को पकड़ा

ग्रेनो वेस्ट के फार्म हाउस में सगाई समारोह के दौरान दूल्हे की मां का बैग लेकर भाग रहे 10 वर्षीय बच्चे को लोगों ने पकड़ लिया। बैग में तीन लाख रुपये और शगुन के लिफाफे रखे थे। पुलिस ने दूल्हे के पिता की...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाWed, 22 Nov 2023 07:12 PM
share Share
Follow Us on

ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेनो वेस्ट के फार्म हाउस में सगाई समारोह के दौरान दूल्हे की मां का बैग लेकर भाग रहे 10 वर्षीय बच्चे को लोगों ने पकड़ लिया। बैग में तीन लाख रुपये और शगुन के लिफाफे रखे थे। इस मामले में पुलिस ने दूल्हे के पिता की शिकायत पर आरोपी बच्चे के माता-पिता और नानी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बिसरख कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद के रहने वाले धर्मपाल ने पुलिस को बताया कि गौर सिटी मॉल के सामने एक फार्म हाउस में उनके बेटे की सगाई समारोह का कार्यक्रम था। इस दौरान घुसे बच्चे ने दूल्हे की मां का बैग चोरी कर लिया। बैग में नगदी और अन्य सामान रखा था। सगाई समारोह में मौजूद लोगों ने बैग लेकर जा रहे बच्चे को देख लिया और उसे धर दबोचा। इसके बाद बच्चे को पुलिस के सुपुर्द किया गया। पुलिस पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि वह अपने माता-पिता और नानी के कहने पर फार्म हाउस में घुसा था। दूल्हे के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी बच्चे के माता-पिता रवि और डिंपल के अलावा नानी के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है। बिसरख कोतवाली प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें