Hindi Newsएनसीआर न्यूज़noida viral video man arrested who slaps female friend at housing society

नोएडा की सोसाइटी में महिला मित्र को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल होने पर ऐक्शन

ग्रेटर नोएडा की दादरी थाना क्षेत्र पुलिस ने शनिवार को एक हाई-राइज सोसाइटी में 28 वर्षीय महिला के साथ कथित तौर पर मारपीट करने के आरोप में एक 30 वर्षीय शख्स को गिरफ्तार किया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद ऐक्शन हुआ है।

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, नोएडाMon, 4 Nov 2024 01:38 AM
share Share
Follow Us on

ग्रेटर नोएडा पुलिस ने शनिवार को दादरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक हाई-राइज सोसाइटी में 28 वर्षीय महिला के साथ कथित तौर पर मारपीट करने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह कार्रवाई की है। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान दादरी के ओमेक्स पाम ग्रीन निवासी सूर्या भड़ाना के रूप में हुई है। उस पर शुक्रवार की रात को अपनी महिला मित्र के साथ मारपीट करने का आरोप है। घटना का 18 सेकंड का वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जमकर वायरल हुआ।

दादरी कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा की ओमेक्स पाम ग्रीन सोसाइटी में किराये के फ्लैट में रहने वाले में सूर्या भड़ाना ने शुक्रवार की रात अपनी महिला मित्र के साथ मारपीट की। दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिसके चलते हुई इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। दादरी कोतवाली पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर आरोपी सूर्या भड़ाना को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज किया है।

बताया जाता है कि आरोपी ने महिला को गालियां भी दीं। सोसाइटी के लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया। किसी ने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। दादरी कोतवाली पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर आरोपी के खिलाफ ऐक्शन लिया। पुलिस ने एक्स पर बताया- थाना दादरी क्षेत्र के ओमेक्स पाम ग्रीन सोसायटी में एक शख्स अपनी महिला मित्र के साथ मारपीट किया। थाना दादरी पुलिस ने घटना के वायरल वीडियो पर तत्काल संज्ञान लेते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

पुलिस ने कहा- आरोपी और युवती पहले से एक दूसरे को जानते थे और कॉलेज में साथ पढ़ते थे। आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। वायरल वीडियो में धारीदार टी-शर्ट और शॉर्ट्स पहने व्यक्ति को महिला के बालों को अपने बाएं हाथ से पकड़कर कई बार थप्पड़ मारते देखा जा सकता है। हालांकि स्थानीय लोगों के बीच-बचाव करने पर आरोपी गालियां देते हुए मौके से निकल गया। आरोपी की टी-शर्ट भी फटी हुई दिख रही थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें