Hindi Newsएनसीआर न्यूज़noida university firing between two student groups outside campus one student injured

नोएडा की निजी यूनिवर्सिटी के बाहर 2 छात्र गुटों में हुई फायरिंग, 1 छात्र को लगी गोली

नोएडा के सेक्टर 125 स्थित एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी के गेट के बाहर मामूली विवाद के बाद दो पक्षों के बीच में गोली चलने का मामला सामने आया है। इस फायरिंग में एक युवक को गोली भी लगी है। दोनों ही पक्ष यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्रों के बताए जा रहे हैं।

Praveen Sharma हिन्दुस्तानFri, 11 Oct 2024 06:50 PM
share Share

नोएडा के सेक्टर 125 स्थित एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी के गेट के बाहर मामूली विवाद के बाद दो पक्षों के बीच में गोली चलने का मामला सामने आया है। इस फायरिंग में एक युवक को गोली भी लगी है। आरोप है कि मामूली कहासुनी के बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के एक युवक पर गोली चला दी है। दोनों ही पक्ष यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्रों के बताए जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार शाम जैसे ही पुलिस को गोली चलने की सूचना मिली सेक्टर 126 थाने की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई और घायल युवक को लेकर कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

डॉक्टरों का कहना है कि गोली छात्र के पैर में लगी है और वह फिलहाल खतरे से बाहर है। पुलिस की चार टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं।

नोएडा जोन के एडिशनल डीसीपी मनीष कुमार मिश्र और एसीपी प्रवीण सिंह अस्पताल में मौजूद हैं। दोनों पक्षों में किस बात को लेकर विवाद हुआ है, अभी तक इस बारे में कोई सही जानकारी नहीं मिल पाई है।

बताया जा रहा है कि दोनों पक्ष पहले भी एक दूसरे से भिड़ चुके हैं। यूनिवर्सिटी प्रबंधन को भी इस घटना की जानकारी दे दी गई है। बीते दिनों ही यूनिवर्सिटी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें दो छात्र गुटों के बीच मारपीट हुई थी। जिस युवक को गोली लगी है उसका नाम गौरीश बताया जा रहा है।n

अगला लेखऐप पर पढ़ें