Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Noida Traffic Police will take action against drivers who suddenly change lane on the road

सावधान! सड़क पर अचानक लेन बदलने वाले वाहन चालकों पर होगा ऐक्शन, नोएडा पुलिस करेगी यह काम

नोएडा में जाम का कारण बन रहे अचानक लेन बदलने वाले वाहन चालकों पर ट्रैफिक पुलिस जल्द कार्रवाई करेगी। इसे लेकर जल्द लेन ड्राइविंग नियम लागू होगा। नोएडा पुलिस ने पहले चरण में ऐसे तीन स्थान चिन्हित किए हैं, जहां पर ऐसे वाहन चालकों की वजह से जाम लगता है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नोएडा। हिन्दुस्तानMon, 10 Feb 2025 11:45 AM
share Share
Follow Us on
सावधान! सड़क पर अचानक लेन बदलने वाले वाहन चालकों पर होगा ऐक्शन, नोएडा पुलिस करेगी यह काम

नोएडा में जाम का कारण बन रहे अचानक लेन बदलने वाले वाहन चालकों पर ट्रैफिक पुलिस जल्द कार्रवाई करेगी। इसे लेकर जल्द लेन ड्राइविंग नियम लागू होगा। नोएडा पुलिस ने पहले चरण में ऐसे तीन स्थान चिन्हित किए हैं, जहां पर ऐसे वाहन चालकों की वजह से जाम लगता है। ये तीनों स्थान सेक्टर-16ए फिल्म सिटी से लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर आने-जाने वाले रास्तों पर हैं। संबंधित स्थानों पर अगले सप्ताह से कार्रवाई शुरू होगी। तीनों जगह व्यवस्था सफल होने पर शहर के बाकी हिस्सों में लेन बदलने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि संबंधित स्थानों पर लोगों को जानकारी देने के लिए इस सप्ताह से बोर्ड लगाने शुरू कर दिए जाएंगे।

ये बोर्ड संबंधित स्थान से आधा किलोमीटर पहले तक लगाए जाएंगे। जहां से बोर्ड लगाए जाएंगे, उसके पास से ही वाहन चालक लेन बदल लेंगे तो ठीक, वरना आगे उन पर कार्रवाई होगी। इस नियम को शहर में लागू करने मुख्य वजह जाम लगना है। काफी वाहन चालक जल्दी निकलने के चक्कर में गलत लेन में सबसे आगे वाहन ले जाते हैं। उसके बाद कट के पास पहुंचकर अचानक से लेन बदलते हैं, जिससे सीधे जाने वाले वाहन चालक भी जाम में फंस जाते हैं और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

जाम से निपटने के लिए सड़क पर मौजूद पुलिसकर्मी ऐसी स्थिति में असहज रहते हैं, लेकिन अब पुलिस सख्ती बरतेगी। जिन तीन स्थानों को पुलिस ने चिन्हित किया है, वहां पर इस तरह की सबसे ज्यादा समस्या हो रही है। फिल्म सिटी से नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे की तरफ आने-जाने वाले रास्ते पर वाहनों का सबसे ज्यादा दबाव रहता है। लेन बदलने की वजह से जाम के अलावा सड़क हादसों का भी खतरा बना रहता है। इससे गाड़ियां भिड़ने से बीच सड़क पर लोगों के बीच विवाद भी होते रहते हैं।

बाकी जगह बाद में व्यवस्था लागू होगी

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि संबंधित तीन स्थानों पर ट्रायल व्यवस्था सफल होने पर इसे शहर के बाकी हिस्सों में लागू किया जाएगा। अधिकारियों का दावा है कि इससे यातायात व्यवस्था बेहतर होगी।

एक्सप्रेसवे पर कार्रवाई

अचानक लेन बदलने वाले वाहन चालकों के खिलाफ शहर की आंतरिक सड़कों पर कार्रवाई नहीं होती। सिर्फ नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर कभी-कभी होती है। एक्सप्रेसवे पर वाहनों के हिसाब से लेन निर्धारित है। यहां कैमरों के जरिये ऐसे वाहनों पर पुलिस चालान की कार्रवाई करती है।

लखन यादव, डीसीपी, ट्रैफिक ने कहा, ''अचानक लेन बदलने वालों पर अगले सप्ताह से कार्रवाई शुरू हो जाएगी। ऐसे वाहन चालकों की वजह से जाम की समस्या हो रही है। चालकों को शुरू से ही जिस दिशा में जाना है, उसके हिसाब से अपनी लेन में चलना चाहिए।''

इन तीन स्थानों पर सख्ती बरतेगी ट्रैफिक पुलिस

1. जीआईपी मॉल से आगे फिल्म सिटी फ्लाईओवर के पास

2. ग्रेटर नोएडा से नोएडा की ओर आते समय सेक्टर-94 चरखा गोलचक्कर के पास

3. दलित प्रेरणा स्थल वाले कट के पास जहां पक्षी दाना खाते हैं

ये व्यवस्था भी होगी

● कार्रवाई के लिए ई-चालान के साथ कैमरे भी लगाए जाएंगे

● कैमरे के सिस्टम को अपग्रेड होंगे, ताकि उल्लंघन तुरंत पकड़े जा सकें

● लेन चेंज जोन आने से पहले पुलिस साइन बोर्ड की मदद से लोगों को जानकारी देगी

अगला लेखऐप पर पढ़ें