नोएडा ये 8 सड़कें बनेंगी मॉडल, शहर की सूरत संवारने को प्राधिकरण की क्या तैयारी
नोएडा शहर की आठ सड़कों को मॉडल बनाने की योजना पर नोएडा प्राधिकरण ने काम शुरू कर दिया। इस पर 125 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए जाएंगे। अधिकारियों का कहना है कि सड़कें मॉडल बनने पर काफी बेहतर नजर आएंगी। इन्हें सीसीटीवी कैमरों से भी लैस किया जाएगा।
नोएडा शहर की आठ सड़कों को मॉडल बनाने की योजना पर नोएडा प्राधिकरण ने काम शुरू कर दिया। इस पर 125 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए जाएंगे। अधिकारियों का कहना है कि सड़कें मॉडल बनने पर काफी बेहतर नजर आएंगी। इन्हें सीसीटीवी कैमरों से भी लैस किया जाएगा।
नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि आठ सड़कों को मॉडल बनाने के लिए अलग-अलग एसीईओ और ओएसडी को जिम्मेदारी दी जा चुकी है। अगले महीने से संबंधित सड़कों पर काम होना शुरू हो जाएगा। इसे पूरा होने में पांच महीने से लेकर एक साल तक का समय लगेगा। प्राधिकरण ने इसके लिए योजना पर काम शुरू कर दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि मॉडल रोड पर वाहनों की गति सीमा 30 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। इससे ज्यादा रफ्तार पर सड़क पर लगे स्पीड मीटर से ऑटोमैटिक चालान जनरेट हो जाएगा। मॉडल सड़क बनने के बाद आवागमन और आसान हो जाएगा।
उद्योग मार्ग को संवारने का काम फंसा
उद्योग मार्ग पर सेक्टर-1 गोलचक्क से सेक्टर-11 झुंडपुरा तक की सड़कों को भी नया रंग-रूप दिया जाना है। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी होकर एजेंसी के चयन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। हालांकि, अब यह मामला सीबीआई की अनुमति के फेर में फंस गया है। करीब 10-12 साल पहले उद्योग मार्ग पर जल-सीवर लाइन डाली गई थी, जिसकी सीबीआई जांच चल रही है। ऐसे में यहां कोई भी काम करने से पहले सीबीआई की अनुमति लेनी होगी।
ये काम कराए जाएंगे
इन मॉडल सड़कों पर मार्गों और नालियों की साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए स्वच्छ रखने, सिविल से संबंधित मरम्मत कार्य, फुटपाथ का लेवल ठीक करने, सौंदर्यीकरण के काम, नाली पर कवर लगाना, उद्यानिक कार्य, सड़कों की क्रांसिंग पर स्टैच्यू लगाने, मेन होल कवर करने, जलापूर्ति चैंबर पर कवर लगाने समेत अन्य काम किए जाएंगे।
ये सड़कें मॉडल बनाई जाएंगी
1. सेक्टर-94 से 126 मार्ग एवं जेपी फ्लाईओवर से यमुना पुस्ते तक
2. सेक्टर-62 व 63 के बीच की सड़क दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे तक
3. डीएससी मार्ग पर सेक्टर-1 गोलचक्कर के पास से सेक्टर-37 अंडरपास तक
4. जोनल मार्ग-8 पर सेक्टर-11 झुंडपुरा से सेक्टर-21ए नोएडा स्टेडियम तिराहे तक
5. मास्टर प्लान रोड नंबर-2
6. निठारी मार्ग
7. मास्टर प्लान रोड नंबर-3
8. जोनल मार्ग-3 पर सेक्टर-15 से सेक्टर-56 तक