Hindi Newsएनसीआर न्यूज़noida police traffic advisory many roads will be closed on new year eve

नए साल का जश्न; नोएडा में कई रास्ते रहेंगे बंद, वाहन चालक दें ध्यान, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

नए साल के मौके पर नोएडा में कई रास्ते बंद रहेंगे। नोएडा पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सेक्टर-18 और आसपास के स्थानों पर लोगों को जाम से बचाने के लिए ट्रैफिक योजना बनाई गई है। इस योजना के तहत एक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है।

Krishna Bihari Singh हिन्दुस्तान, नोएडाSun, 29 Dec 2024 03:23 PM
share Share
Follow Us on

नए साल के स्वागत के मौके पर सेक्टर-18 और आसपास के स्थानों पर लोगों को जाम से बचाने के लिए यातायात पुलिस ने योजना तैयार कर ली है। इसके तहत सेक्टर-18 में सिर्फ तीन रास्तों से ही प्रवेश दिया जाएगा। बाकी रास्तों से लोग बाहर आ सकेंगे। यह व्यवस्था 31 दिसंबर को दोपहर तीन बजे से देर रात तक लागू रहेगी। यहां पर व्यवस्था संभालने के लिए करीब 25 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।

ट्रैफिक पुलिस मुस्तैद

नए साल के स्वागत का जश्न मनाने के लिए नोएडा-ग्रेनो के अलावा दिल्ली-एनसीआर के लोग सेक्टर-18 और आसपास के मॉल-बार में पहुंचते हैं। इसके मद्देनजर व्यवस्था बनाए रखने के लिए यातायात पुलिस ने कमर कस ली है।

ट्रैफिक को लेकर सर्वे

अधिकारियों ने बताया कि सेक्टर-18 के अलावा शहर में अलग-अलग स्थानों पर स्थित जीआईपी, गार्डन गलेरिया, डीएलएफ, सेंटर स्टेज, लॉजिक्स, मोदी मॉल और मुख्य बाजारों के आसपास यातायात को लेकर सर्वे किया गया।

सेक्टर-18 में रास्ते बदलेंगे

सेक्टर-18 और आसपास के मॉल और पब में आने वाले लोग अपने वाहनों को सेक्टर-18 स्थित बहुमंजिला पार्किंग में खड़े कर सकेंगे। अट्टा पीर चौक से आकर एचडीएफसी बैंक कट से बहुमंजिला पार्किंग में प्रवेश कर सकेंगे। एचडीएफसी के अलावा रेडिसन होटल तिराहे से और नर्सरी तिराहे के पास बने कट से सेक्टर-18 के अंदर जा सकेंगे।

यहां नो पार्किंग जोन

अधिकारियों ने बताया कि नर्सरी तिराहा से अट्टा पीर चौक और सेक्टर-18 मेट्रो की ओर और वापसी में सेक्टर-18 से अट्टा पीर चौक को नो पार्किंग जोन घोषित किया गया है। गुरूद्वारा के पास एफओबी से पहले और बाद में सेक्टर 18 में जाने वाले दोनों कट बंद रहेंगे।

ये रास्ते रहेंगे बंद

सेक्टर-18 मेट्रो के नीचे से सेक्टर-18 की ओर जाने वाला रास्ता भी वाहनों के लिए बंद रहेगा। इस कट से सिर्फ बाजार से निकलने वाले वाहनों को आने दिया जाएगा। सेक्टर-18 मुजायक होटल के दोनों ओर बने कट से प्रवेश बंद रहेगा, सिर्फ सेक्टर के अंदर से निकलने की सुविधा रहेगी।

ट्रैफिक में डाइवर्जन

सोमदत्त टावर से सेक्टर-18 चौकी की तरफ कोई वाहन नहीं जाने दिया जाएगा। जरूरत पड़ने पर सेक्टर-17, 18 नलकूप तिराहा से नर्सरी तिराहा की ओर जाने वाले मार्ग को भी बंद कर दिया जाएगा। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सेक्टर-104 स्थित स्टर्लिंग मॉल के सामने वाहनों का दबाव बढ़ने पर हाजीपुर चौक व लोटर ब्लू वर्ड तिराहे से वाहनों के रास्तों में बदलाव किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- न्यू ईयर: नोएडा में एक घंटे देर तक खुलेंगी वाइन शॉप, घर की पार्टी के लिए भी ‘लाइसेंस’ जरूरी

मॉल के बाहर वाहन खड़े करने पर कार्रवाई होगी

सेक्टर 37 की तरफ से आकर जीआईपी व गार्डन गलेरिया मॉल के अंदर बनी पार्किंग में वाहन जा सकेंगे। सेक्टर-32 मॉल के निर्धारित पार्किंग स्थल पर वाहन खड़ा कर सकेंगे। यहां जरूरत पड़ने पर लॉजिक्स तिराहे से सेक्टर 31,25 चौक की ओर यातायात को डायवर्ट किया जाएगा।

मॉल के सामने पार्किंग पर प्रतिबंध

सेक्टर-137 एडवांट नेविस बिजनेस पार्क की पार्किंग में वाहन आ-जा सकेंगे। इसी तरह ग्रेटर नोएडा स्थित गौर सिटी, जगतफार्म बाजार, अंसल प्लाजा मॉल, वेनिस मॉल में भी व्यवस्था रहेगी। सभी मॉल के सामने पार्किंग पर प्रतिबंध रहेगा।

यह भी पढ़ें- नए साल का जश्न; दिल्ली में इन रास्तों पर जाने से बचें, वाहन चालक देख लें ट्रैफिक एडवाइजरी

सेक्टर-18 और आसपास एरिया में डायवर्जन

नोएडा ट्रैफिक पुलिस में डीसीपी लखन यादव ने कहा- 31 दिसंबर को दोपहर बाद अधिक संख्या में लोग नोएडा में नए साल के स्वागत का जश्न मनाने आते हैं। ऐसे में कोशिश है कि कहीं भी जाम नहीं लगने दिया जाए। खासतौर से सेक्टर-18 और आसपास एरिया में डायवर्जन व्यवस्था लागू कर यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाकर रखा जाएगा।

सेक्टर-18 की पार्किंग व्यवस्था में बदलाव

जाम से बचाने के लिए सेक्टर-18 की पार्किंग व्यवस्था में बदलाव किया जाएगा। इस सेक्टर में अभी कुछ जगह सड़क पर पार्किंग होती है। अधिकारियों ने बताया कि 31 दिसंबर और 1 जनवरी को सड़क पर पार्किंग नहीं होने दी जाएगी। सिर्फ बहुमंजिला पार्किंग में ही वाहन खड़े कर सकेंगे। इस पार्किंग में करीब तीन हजार वाहन खड़े हो सकेंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें