सोशल मीडिया पर दाऊद का फोटो लगाना युवक को पड़ा महंगा, नोएडा पुलिस इस धारा में दर्ज की FIR
एक व्यक्ति को अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का फोटो लगाना महंगा पड़ गया। पुलिस ने इसकी जानकारी मिलते ही फोटो लगाने के आरोपी व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
नोएडा के एक व्यक्ति को अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ‘एक्स’ के अकाउंट पर कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का फोटो लगाना महंगा पड़ गया। नोएडा पुलिस ने इसकी जानकारी मिलते ही फोटो लगाने के आरोपी व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में पुलिस के सब-इंस्पेक्टर की तहरीर पर ही बीएनएस की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है।
फेज-वन पुलिस थाना प्रभारी अमित भड़ाना ने बताया कि जब सब-इंस्पेक्टर राहुल प्रताप सिंह गश्त पर थे तो उन्हें जानकारी मिली कि नोएडा सेक्टर-9 के निवासी जुनैद उर्फ रिहान ने ‘एक्स’ पर अपने खाते पर कुख्यात माफिया दाऊद इब्राहिम की फोटो लगाई हुई है। उन्होंने बताया कि इसको लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने विरोध दर्ज कराया।
भड़ाना ने बताया कि आरोपी जुनैद के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 196 (1) (बी) (समुदाय के बीच सौहार्द को खराब करना) के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
बिहार के उज्ज्वल गैंग का शूटर फैजल नोएडा से गिरफ्तार
वहीं, नोएडा और पटना एसटीएफ की टीम ने गुरुवार को सेक्टर बीटा-2 कोतवाली क्षेत्र से बिहार के उज्ज्वल गैंग के इनामी शूटर को गिरफ्तार किया। वह एक गांव के मुखिया को गोली मारने की घटना में पिछले दो महीने से फरार चल रहा था। पटना पुलिस ने इस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
हिन्दुस्तान के अनुसार, नोएडा एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार मिश्रा ने बताया कि पटना के नौबतपुर गांव निवासी कुख्यात बदमाश फैजल उर्फ किटटू के ग्रेटर नोएडा में छिपे होने की जानकारी मिली थी। पटना एसटीएफ की टीम आरोपी की गिरफ्तारी के लिए यहां पहुंची थी। एसटीएफ की टीम का सहयोग कर गुरुवार की सुबह कुख्यात बदमाश फैजल को सेक्टर बीटा-2 स्थित मदर डेयरी बूथ के पास से धर दबोचा गया। बदमाश के पास से एक अवैध हथियार बरामद हुआ।
एसटीएफ के मुताबिक, बदमाश फैजल अगस्त 2024 में पटना के सिगौड़ी गांव में अपनी नानी के घर गया था। यहां उसके मामा का गांव के मुखिया से झगड़ा हो गया था। इस बीच फैजल ने गांव के मुखिया के सिर में गोली मारकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इस मामले में वह फरार चल रहा था। बिहार पुलिस तभी से उसकी तलाश कर रही थी। बदमाश पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
एसटीएफ के मुताबिक पकड़ा गया बदमाश फैजल पटना के उज्ज्वल गैंग का शार्प शूटर है। यह गैंग रंगदारी वसूलने का काम करता है। रंगदारी न देने पर गैंग के बदमाश गोली मार देते हैं। साल 2019 में बदमाश फैजल ने अपने गांव के एक साथी बीकू के साथ मिलकर पटना के एक व्यापारी से रंगदारी मांगी थी। रंगदारी न देने पर उस पर गोली चलाई थी।
ग्रेटर नोएडा में एक साल से छिपकर रहा था
एसटीएफ के मुताबिक, बदमाश फैजल ने वर्ष 2019 में अपने गांव में एक घटना को अंजाम दिया था। इसके बाद वह जेल गया था। वर्ष 2023 में जेल से छुटने के बाद वह ग्रेटर नोएडा आ गया था। अगस्त 2024 में वह वापस अपनी नानी के घर पहुंचा था और यहां फिर घटना की थी। इसके बाद फिर वापस ग्रेटर नोएडा आ गया था।