Hindi Newsएनसीआर न्यूज़noida police issue advisory ahead diwali do and donts

दिवाली के लिए नोएडा पुलिस ने जारी की एडवायजरी, बताया क्या करें क्या ना करें

इस एडवाइजरी में दिवाली पर क्या करें और क्या न करें इसके बारे में विस्तार से बताया गया है। इसमें तेल और घी के दिए जलाने से लेकर पटाखे फोड़ने तक हर बात के सुझाव दिए गए हैं।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नोएडाSun, 27 Oct 2024 05:34 PM
share Share

दिवाली में कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। ऐसे में उत्तर प्रदेश की नोएडा पुलिस ने दिवाली को लेकर एडवाइडरी जारी की है। इस एडवाइजरी में बताया गया है कि लोग सुरक्षित ढंग से कैसे दिवाली मनाएं। इस एडवाइजरी में दिवाली पर क्या करें और क्या न करें इसके बारे में विस्तार से बताया गया है। इसमें तेल और घी के दिए जलाने से लेकर पटाखे फोड़ने तक हर बात के सुझाव दिए गए हैं।

नोएडा पुलिस ने एडवाइडरी में कहा, दीपावली के पर्व को सुरक्षित और हानि रहित बनाने के लिए सुरक्षा के लिहाज से नीचे बताए गए सुझावों का पालन करें।

क्या करें-

1- दीपक में उतना ही घी / तेल भरें, जो आपके रहते हुए पूर्ण रूप से जल जाए ।

2-त्यौहार के अवसर पर बच्चों को घर के बाहर या सुरक्षित स्थान पर ही ग्रीन पटाखे सावधानीपूर्वक छुड़वाएं।

3- दुकान, कार्यालय या कारखानों को बंद करते समय बिजली के मेन स्विच को जरूर बंद कर दें।

4- रात में सोने से पहले गैस/पीएनजी का वाल्व बंद कर दें।

5- आग लगने की सूचना अपनी सोसायटी या कार्यालय के सुरक्षा कक्ष /गार्ड को भी जरूर दें।

6- सभी हाईराइज इमारतों, कार्यालयों, या कारखानों के संचालक अपने भवन में लगे फायर सिस्टम को सदैव ऑटो मोड में रखें।

7- दीया या मोमबत्ती को सुरक्षित स्थान पर ही जलाएं या लगाएं।

क्या ना करें

1- अवैध आतिशबाजी की बिक्री न करें।

2-दुकान में हैलोजन लाइट का उपयोग न करें।

3- लक्ष्मी पूजन स्थल के निकट ज्वलनशील पदार्थ जैसे परदे, बिस्तर, कपड़े आदि न रखें।

4- बिजली की झालर आदि पर अत्यधिक भार न डालें।

5- दीपावली के अवसर पर बालकनी में कपड़े जैसे ज्वलनशील पदार्थ न रखें।

6-नकली या अवैध पटाखे न चलाएं, यह आपके लिए घातक हो सकता है।

7- बच्चों को पटाखे इत्यादि अकेले न जलाने दें।

8- दीया या मोमबत्ती को असुरक्षित स्थान पर न जलाएं या लगाएं।

नोटः-आग लगने की स्थिति में तत्काल फायर सर्विस की सहायता हेतु दूरभाष नं0-0120-2521111, 112 अथवा मोबाइल नं0-8882746130 फायर स्टेशन, 7016489475- सीएफओ, 8423723485- एफएसओ फैज - प्रथम पर सूचना दें।

X@noidapolice

“सुरक्षा आपकी, संकल्प हमारा"

X @CP_Noida

अगला लेखऐप पर पढ़ें